कटिहार: कोरोना महामारी के कारण देश में 40 दिनों के लिए लॉकडाउन लगाया गया है. ऐसे में बेजुबान जानवर और आवारा पशुओं के सामने चारे की समस्या उत्पन्न हो गई है. यह सभी जानवर सड़कों पर ऐसे ही भूखे-प्यासे घूमते नजर आ रहे हैं. हालांकि कई जगहों पर इन बेजुबान जानवरों की मदद के लिए लोग सामने आ रहे हैं और उन्हें भोजन उपलब्ध करा रहे हैं.
पशुओं को खिलाया जा रहा चारा
ताजा मामला कटिहार जिले का है जहां पशुपालन विभाग की ओर से सड़कों पर घूमने वाले पशुओं के लिए चारा उपलब्ध कराया जा रहा है. शहर के विभिन्न मोहल्लों में घूम-घूमकर सभी आवारा पशुओं को चारा खिलाया जा रहा है. जिला पशुपालन विभाग द्वारा की गई ये पहल बेहद सराहनीय है.
पशुओं को खाना खिलाते विभाग के कर्मचारी जानवरों के आगे भुखमरी की समस्या
मौके पर मौजूद जिला पशुपालन पदाधिकारी श्रवन कुमार साह ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में पशुपालन विभाग की ओर से बेजुबान आवारा पशुओं को चारा उपलब्ध करा रहे हैं ताकि इस लॉकडाउन में भूख के कारण पशुओं की जान न चली जाए. पूरे शहर में घूम घूम कर जानवरों को भूसा उपलब्ध कराया जा रहा है. वहीं, आवारा कुत्तों को बिस्किट दिया जा रहा है.
विभाग की तरफ से उपलब्ध कराया गया चारा पशु विभाग को करें सूचित
बता दें कि पिछले दिनों पशुपालन मंत्री प्रेम कुमार ने खुद भूखे कुत्तों को डॉग फूड खिलाया था. साथ ही कहा था कि कहीं भी ऐसे जानवर दिखाई दें तो पशु विभाग को सूचित करें. जानवरों के लिए भी सरकार ने खाने की सुविधा उपलब्ध कराई है.