बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बर्ड फ्लू को लेकर पशुपाल विभाग अलर्ट, जिला स्तरीय एवियन इन्फ्लूएंजा कोषांग का गठन - एवियन इन्फ्लूएंजा कोषांग का गठन

जिला पशुपालन पदाधिकारी ने बताया कि बर्ड फ्लू की रोकथाम के लिये जिला स्तरीय एवियन इन्फ्लूएंजा कोषांग का गठन किया गया है. उन्होंने बताया कि यह कोषांग पक्षियों में अस्वाभाविक मृत्यु की सूचना प्राप्त होने पर रैपिड एक्शन से काम करेगा.

bird flu in katihar
bird flu in katihar

By

Published : Jan 12, 2021, 3:28 PM IST

कटिहारः बिहार में बर्ड फ्लू की आशंका के बीच पश्चिम बंगाल और झारखंड की सीमा से सीधे सटे कटिहार में पशुपालन विभाग सतर्क हो गया है. विभाग ने एहतियात के तौर पर कई कदम उठाये हैं. पशुपालन विभाग ने जिला स्तरीय एवियन इन्फ्लूएंजा ( बर्ड फ्लू ) कोषांग का गठन किया गया है. इसके अलावा जिले में रैपिड रिस्पॉस टीम (आरआरटी) भी बनाई गई है.

एवियन इन्फ्लूएंजा कोषांग का गठन
जानकारी देते हुए कटिहार के जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ.आनंदी प्रसाद सिंह ने बताया कि बर्ड फ्लू के देश के अन्य राज्यों में तेजी से फैलने की सूचना प्राप्त हुई है. इसे देखते हुए बर्ड फ्लू की रोकथाम के लिये जिला स्तरीय एवियन इन्फ्लूएंजा कोषांग का गठन किया गया है. उन्होंने बताया कि यह कोषांग पक्षियों में अस्वाभाविक मृत्यु की सूचना प्राप्त होने पर रैपिड एक्शन से काम करेगा. साथ ही मृत पक्षियों को गहरे जलाशय या गड्ढे में दबाने का काम भी करेगा.

देखें रिपोर्ट

"विभाग के दिशानिर्देश के अनुसार आरआरटी का गठन कर दिया गया है. सभी डॉक्टरों को निर्देश दे दिए गए हैं. रोज हमलोग फिल्ड से रिपोर्ट मंगवाकर संकलित करके सबमिट कर रहे हैं."-डॉ.आनन्दी प्रसाद सिंह, जिला पशुपालन पदाधिकारी

कराया जाएगा सेरो सर्विलांस
जिला पशुपालन पदाधिकारी ने कहा कि अगर मृत पक्षियों की वजह से बर्ड फ्लू के फैलाव के मामले सामने आते हैं तो प्रभावित क्षेत्रों में सेटीटाइजेशन का काम कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि अगर कहीं कौओं या दूसरे पक्षियों की मौत की सूचना प्राप्त होती है तो उन क्षेत्रों के आसपास स्थित सभी पॉल्ट्री फॉर्म के आसपास सेरो सर्विलांस कराया जाएगा.

दो शिफ्टों में काम करेगा कंट्रोल रूम
डॉ.आनन्दी प्रसाद सिंह ने बताया कि समय पर और सुलभता पूर्वक बर्ड फ्लू और अन्य जानकारी प्राप्त करने के लिये जिला स्तरीय कंट्रोल रूम का गठन किया गया है. इसमें लोगों की तैनाती की गई है और यह प्रतिदिन दो शिफ्टों में काम करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details