बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहारः ज्यादा फीस लेने से गुस्साए छात्रों ने प्रिंसिपल को बनाया बंधक, जमकर काटा बवाल - कटिहार पुलिस

छात्रों का आरोप है कि प्रधानाचार्य रजिस्ट्रेशन के नाम पर छात्रों से अवैध रूप से पैसे की उगाही कर रहे हैं. रजिस्ट्रेशन के नाम पर 12वीं के बच्चों से 370 रुपए के बजाय 420 रुपए लिए जा रहे हैं.

hostage the principal
प्रधानध्यापक को बनाया बंधक

By

Published : Nov 29, 2019, 9:59 PM IST

कटिहारःजिले में शुक्रवार को उमा देवी गर्ल्स विद्यालय में प्रधानाध्यापक पर तय शुल्क से ज्यादा फीस लेने के आरोप में एबीवीपी के कार्यकर्ता और छात्रों ने जमकर बवाल काटा. इस दौरान छात्रों ने विद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने प्रधानाध्यापक को कार्यालय में घंटों बंधक बनाए रखा.

'रजिस्ट्रेशन के नाम पर पैसे की उगाही'
छात्रों का आरोप है कि प्रधानाचार्य रजिस्ट्रेशन के नाम पर छात्रों से अवैध रूप से पैसे की उगाही कर रहे हैं. रजिस्ट्रेशन के नाम पर 12वीं के बच्चों से 370 रुपये के बजाय 420 रुपये लिया जा रहा है. छात्रों का आरोप है कि फीस की रसीद भी नहीं दी जा रही है.

तय से ज्यादा फीस लेने पर आक्रोशित छात्रों ने प्रधानाचार्य को बनाया बंधक

ये भी पढ़ें-पटना: अतिक्रमण हटाओ अभियान फिर शुरू, DM ने बेली रोड से हटावाया अतिक्रमण

'शनिवार को फीस रसीद देने का आश्वासन'
आक्रोशित छात्रों ने प्रधानाध्यापक और कुछ शिक्षकों को कार्यालय रूम में घंटों बंद रखा. हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया. प्रशासन के सामने छात्रों को शनिवार को फीस रसीद देने का आश्वासन दिया गया. इसके बाद आक्रोशित छात्रों का गुस्सा शांत हुआ.

कैमरे पर हाथ जोड़ते नजर आए प्रधानाचार्य
मामले में जब प्रधानाचार्य से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने कैमरे के सामने हाथ जोड़ते हुए कुछ भी कहने से इंकार कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details