बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार: क्वॉरेंटाइन सेंटर से भागे सभी मजदूर सकुशल बरामद, दर्ज की गई प्राथमिकी - all the laborers who escaped the quarantine center were found safe

दूसरे राज्यों से आए प्रवासी मजदुर को स्थानीय ऋषि भवन क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था. लेकिन इन लोगों का मन वहां पर नहीं लगा और मौका देखते ही फरार हो गए. जिसके बाद कटिहार पुलिस ने छानबीन कर फरार सभी मजदूरों को सकुशल बरामद कर लिया.

कटिहार
कटिहार

By

Published : May 5, 2020, 11:30 PM IST

कटिहार:जिले के नगर थाना क्षेत्र स्थित ऋषि भवन क्वॉरेंटाइन सेंटर से सोमवार को कई मजदूर फरार हो गए थे. जिसके बाद मौके पर पुहंचे अधिकारी मामले की जांच में जुट गए. एक टीम गठित कर इन मजदूरों को सकुशल बरामदगी के लिए इलाके में छापेमारी की गई. जिसके बाद आजमनगर थाना क्षेत्र से सभी मजदूरों को सकुशल बरामद कर लिया गया.

बता दें कि ऋषि भवन क्वॉरंटीन सेंटर में कुल 47 लोगों का निबंधन हुआ था. लेकिन सोमवार को तेज बारिश और आंधी का फायदा उठाकर कुछ मजदूर फरार हो गए थे. जिसके बाद मौके पर जांच के लिए कटिहार अनुमंडल पदाधिकारी नीरज कुमार बताया कि 5 मजदूर फरार हुए हैं. उन पर स्थानीय टाउन थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

जिलाधिकारी कंवल तनुज ने दी जानकारी

क्वॉरेंटाइन सेंटर पर मौजूद पुलिस अधिकारी निलंबित

इस घटना के बाद क्वॉरेंटाइन सेंटर पर प्रतिनियुक्त पुलिस अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से पुलिस अधीक्षक ने निलंबित कर दिया और मजिस्ट्रेट को सो काॅज किया गया.

क्वॉरेंटाइन सेंटर से भागे मजदूर बरामद

आजमनगर थाना क्षेत्र से मजदूरों की बरामदगी

मजदूर के फरार होने के मामले की जानकारी देते हुए डीएम कवंल तनुज ने बताया नगर थाना क्षेत्र के क्वॉरेंटाइन सेंटर से बारिश और आंधी का फायदा उठाकर कुछ मजदूर फरार हो गए थे. जिन्हें सकुशल आजमनगर थाना क्षेत्र से बरामद कर लिया गया है. 10 लोगों की रिकवरी की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details