कटिहारः सीमांचल के दौरे पर निकले बीजेपी प्रवक्ता प्रो. अजफर शम्सी कटिहार में राजद और कांग्रेस पर हमलावर दिखे. उन्होंने कहा कि सीएए और एनआरसी को लेकर ये पार्टियां जनता में भ्रम पैदा कर रही हैं. जबकि हकीकत कुछ और है. उन्होंने कहा कि इस कानून को लेकर बीजेपी लोगों को जागरूक कर रही है.
'विपक्ष फैला रहा जहर'
प्रो. अजफर शम्सी ने कहा कि सीएए के बारे में एक खास समुदाय के लोगों को बरगलाया जा रहा है. उन्हें कहा जा रहा है कि इस कानून से उनकी नागरिकता चली जाएगी. जबकि इस कानून में किसी की भी नागरिकता खत्म करने का कोई प्रावधान ही नहीं है. यह कानून नागरिकता देने वाला है ना कि लेने वाला.
बीजेपी प्रवक्ता प्रो अजफर शम्सी का बयान बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बंग्लादेश में धर्म के आधार पर प्रताड़ित वहां के अल्पसंख्यकों को भारत में बसाने के लिए यह कानून लाया गया है. इससे भारत के किसी भी नागरिक की नागरिकता पर कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है.
बीजेपी नेता के साथ बैठक करते अजफर शम्सी 'सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास'
प्रो. अजफर शम्सी ने कहा कि राजद और कांग्रेस बिहार के एक खास समुदाय को लोगों का शोषण करना चाहती है. उसे वोट बैंक की तरह इस्तेमाल करना चाहती है. इसलिए इस कानून को लेकर उनके बीच जहर फैला रही है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत के सभी वर्ग और समुदाय के लोग आगे बढ़ रहे हैं. इस सरकार के साथ सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास है.
ये भी पढ़ेंः प्रशांत किशोर बोले- बिहार में ज्यादा सीटों पर लड़े JDU, नहीं चलेगा 50-50
'जिन्ना की राह पर ओवैसी'
प्रो. अजफर शम्सी ने कहा कि बिहार की जनता को ओवैसी, राजद या कांग्रेस के बहकावे में आने की जरूरत नहीं है. ओवैसी दो राष्ट्र के सिद्धांत पर चल रहे हैं. इसी सिद्धांत पर 1947 में मों अली जिन्ना ने इस देश को धर्म के नाम पर बांटकर अलग राष्ट्र पाकिस्तान का गठन किया था. जिन्ना की ही राह पर ओवैसी चलना चाहते है और उसी का पिछलगुवा राजद और कांग्रेस को गई है.