कटिहार: जिले के कृषि विज्ञान केंद्र में इफको ने किसान मित्र समूह ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन किया. जहां किसानों को उन्नत खेती के गुर सिखाए गए. वहीं, 50 किसानों ने कृषि वैज्ञानिक के आयोजित ट्रेनिंग में भाग लिया. किसानों को नई तकनीक और वैज्ञानिक तरीके से खेती करने की ट्रेनिंग दी गई.
वीडियो ट्रेनिंग के दौरान किसान किसान मित्र समूह ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन
2022 तक किसानों की खेती में दुगने उत्पाद को लेकर किसानों को विस्तृत जानकारी दी गई. जिले के प्रत्येक प्रखंड के तीन-तीन किसानों को चयनित किया गया. जिन्हें उन्नत खेती फसल के उत्पाद में बढ़ोतरी तथा अन्य बिंदुओं पर ट्रेनिंग दी गई. कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को इफको के बारे में विस्तार से बताया. वहीं, इफको के अन्य उत्पाद जैव उर्वरक आदि के उपयोग करने के लिए किसानों से विशेष आग्रह किया.
500 लोगों को प्रशिक्षण का मिलेगा लाभ
स्टेट मार्केटिंग मैनेजर डॉ राजेश सिंह ने बताया कि किसान मित्र समूह के इस ट्रेनिंग में जिले के सभी प्रखंडों से चुने हुए किसानों को बुलाया गया. आज के आधुनिक तकनीक से हो रहे खेती के विषय में ट्रेनिंग दिया गया. किसानों के खर्चे में कैसे कमी लाया जाए तथा उनके उत्पाद में वृद्धि कैसे हो इन सभी विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया. उन्होंने बताया विभिन्न प्रखंडों से आए सेलेक्टेड किसान अगर इस प्रशिक्षण को 10-10 लोगों तक पहुंचाने का काम करेंगे, तो लगभग 5सौ लोगों को इस प्रशिक्षण का लाभ मिल सकेगा.
वाईपी सिंह, कृषि वैज्ञानिक सेलेक्टेड किसानों को मिला ट्रेनिंग
कृषि वैज्ञानिक वाईपी सिंह ने बताया कि इस ट्रेनिंग में सेलेक्टेड किसानों को आगे उगाने वाले फसल पर किस तरह का उर्वरक का प्रयोग करें तथा उसका प्रयोग और छिड़काव कैसे करें तथा अपने उत्पाद में वृद्धि कैसे लाएं इन सभी विषयों पर लोगों को ट्रेनिंग दिया गया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2022 तक किसानों के फसल दोगुने और आय में वृद्धि हो. इसके लिए राज्य सरकार और केंद्र सरकार कई योजनाएं चला रही है. बेहतर किसानी, उत्पाद में वृद्धि, उर्वरक का प्रयोग तथा अन्य बिंदुओं पर किसानों को समय-समय पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है. ताकि प्रधानमंत्री का सपना 2022 तक पूरा हो सके और किसानों की आय और फसल का उत्पाद दोगुना हो सके.
किसानों ने कृषि वैज्ञानिक के आयोजित ट्रेनिंग में भाग लिया