कटिहारः जिले में कोढ़ा प्रखंड के राजवाड़ा पंचायत में 3 साल पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नल जल योजना की शुरुआत की थी. लेकिन अधिकारियों की लापरवाही की वजह से ग्रामीणों को नल का पानी नसीब नहीं हो पाया है. 7 जनवरी को मुख्यमंत्री जल जीवन हरियाली योजना के तहत कटिहार पहुंच रहे हैं. ऐसे में ग्रामीणों को उम्मीद है कि जल्द ही उन्हें इस योजना का लाभ उन्हें मिलेगा.
3 साल पहले मुख्यमंत्री ने की थी नल जल योजना की शुरुआत, लेकिन आज भी पानी के लिए लोग हैं बेहाल - सात निश्चय योजना
हर घर नल का जल योजना के तहत 3 साल पहले मुख्यमंत्री ने राजवाड़ा पंचायत में इसकी शुरुआत की थी. लेकिन आज भी यहां के लोगों को नल का पानी नसीब नहीं हो पाया है. 7 जनवरी को मुख्यमंत्री फिर यहां पहुंचने वाले हैं. इससे यहां के लोगों को इस समस्या के समाधान की उम्मीद है.
तीन सालों बाद भी नहीं मिला पानी
सात निश्चय योजना के अंतर्गत हर घर नल का जल मुख्यमंत्री की एक महत्वाकांक्षी योजना है. इस योजना की 2016 में शुरुआत करने के बावजूद यहां के लोगों को नल का पानी नसीब नहीं हो पाया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि जिले में जब कोई मंत्री, मुख्यमंत्री या जांच के लिए कोई अधिकारी पहुंचते हैं तब कुछ दिनों के लिए पानी मिलता है. उसके बाद फिर वही स्थिति हो जाती है.
अधिकारियों को दिए गए निर्देश
जिले के प्रभारी मंत्री रामनारायण मंडल ने कहा कि मुख्यमंत्री के आगमन से पहले इसे दुरुस्त करने के निर्देश अधिकारियों को दे दिए गए हैं. बता दें कि 7 जनवरी को मुख्यमंत्री अपनी यात्रा के दौरान रौतारा पंचायत में 12 तालाबों का अवलोकन करेंगे. इसके साथ ही मध्य विद्यालय में नल जल योजना की शुरुआत करेंगे. मुख्यमंत्री का काफिला इसी राजवाड़ा पंचायत से होकर गुजरेगा. ऐसे में यहां के लोगों को इस समस्या के समाधान की उम्मीद है.