कटिहार:नगर थाना क्षेत्र के चौधरी मोहल्ले से मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार पांच विदेशी नागरिकों से जुड़े कई अहम खुलासे लगातार सामने आ रहे हैं. 15 दिसंबर 2020 को इंटेलिजेंस की सूचना पर कटिहार पुलिस ने पांच विदेशी नागरिक गुलाम मोहम्मद, दाऊद, कामरान, शेरगुल और फजल को गिरफ्तार किया था. ये पांचों अब तक कटिहार जेल में ही हैं. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार अफगानी नागरिकों का बिहार में एलआईसी बीमा के साथ एलपीजी कनेक्शन और बैंक खाता भी था, जिसकी जांच जारी है.
पांच अफगानी नागरिक कटिहार जेल में बंद
इंटेलिजेंस की सूचना पर नगर थाना क्षेत्र के चौधरी मोहल्ले से मोहम्मद मोनाजिर के घर से विदेशी नागरिक गुलाम मोहम्मद, दाऊद, कामरान, शेरगुल और फजल को गिरफ्तार किया गया था. यह सभी कटिहार जेल में बंद हैं. बताया जा रहा है शेरगुल खान के नाम से एलपीजी गैस कनेक्शन भी था और यह गैस कनेक्शन 2012 में भारत गैस से आवंटित हुआ था.
2015 तक वे लगातार गैस सिलेंडर लेते रहे. इसमें उनके अस्थाई पते के रूप में नगर थाना क्षेत्र के फल पट्टी मंगल बाजार का पता दिया हुआ था. जबकि 15 दिसंबर को सभी अफगानी नागरिकों के गिरफ्तारी कटिहार चौधरी मोहल्ला से हुई थी.