कटिहार:पड़ोसी जिला पूर्णिया में कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद जिला प्रशासन काफी सतर्कता बरत रहा हैं. जिला प्रशासन ने सभी जिलावासियों से कोरोना संदिग्धों के बारे में जानकारी साझा करने की अपील की है. इसके लिए जिला प्रशासन ने चार मोबाइल नंबर भी जारी किए है.
कटिहार: जिला प्रशासन की अपील, बाहर से आए लोगों के बारे में जानकारी करें साझा - katihar
जिलाधिकारी कंवल तनुज ने मोबाइल नंबर जारी करते हुए जिलावासियों से कोरोना संदिग्धों के बारे में जानकारी साझा करने की अपील की है.
जिलाधिकारी कंवल तनुज ने मोबाइल नंबर जारी करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति इसमें से किसी भी नंबर पर बाहर से आए लोगों के बारे में जानकारी दे सकता है. वही डीएम ने वीडियो संदेश में बताया कि इस समय सभी लोगों को पूरी सतर्कता के साथ प्रशासन का सहयोग करना चाहिए. उन्होंने लोगों से बाहर निकलने से मना किया है. साथ ही सभी जिलावासियों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि बाहर से आए व्यक्तियों की सूचना प्रशासन से हर हाल में साझा करें. उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति में कोरोना संबंधित लक्षण नजर आता है तो इसकी जानकारी इन मोबाइल नंबरों पर हमें दें.
जानकारी साझा करने की अपील
वहीं डीएम ने कहा कि जिला प्रशासन पूरे सम्मान और पूरी संवेदनशीलता के साथ ऐसे लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कराएगा. इसके लिए दिए गए चार मोबाइल नंबर, 9473191375, 9431818380, 9555258661 और 8687878886 पर जिलावासी व्हाट्सएप कर उक्त व्यक्ति की जानकारी साझा कर सकते हैं. कंवल तनुज ने बताया कि जिले के 692 लोग जिन्होंने किसी भी तरह के लक्षण होने के कारण दवाएं ली थी, उनका पूरा विवरण प्रशासन के पास है. इनमें से डॉक्टरों ने 300 लोगों का वेरिफिकेशन किया हैं. इसमें से 187 लोगों का सैम्पल जांच के लिए भेजे गया था. इसमें 169 लोगों कि रिपोर्ट नेगेटिव आयी है. वहीं बाकी लोगों कि रिपोर्ट का इंतजार है.