कटिहार:जिले में एडीजे 6 के बॉडीगार्ड ने अपने सर्विस पिस्टल से खुद को गोली मार कर खुदकुशी कर ली. मृतक जवान की पहचान बेगूसराय निवासी विकास कुमार के रूप में हुई. बताया जा रहा है कि विकास कुमार पिछले कुछ दिनों से मानसिक तनाव से गुजर रहा था. इधर, मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने मृतक जवान के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है. फिलहाल, आत्महत्या के कारणों को पता नहीं चल पाया है.
कटिहार: ADG-6 के बॉडीगार्ड ने अपने सर्विस पिस्टल से खुद को मारी गोली, घटना स्थल पर मौत - bodyguard shot himself
सदर एसडीपीओ अमरकान्त झा ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या मामला खुदकुशी का लग रहा है. पुलिस ने मृतक जवान के शव के पास से पिस्टल को बरामद कर लिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेजा गया है.
सर्विस पिस्टल से खुद को मारी गोली
घटनासहायक थाना क्षेत्र के पुलिस लाइन के पीछे का है. यहां एडीजे- 6 के बॉडीगार्ड विकास कुमार ने अपनी सर्विस पिस्टल से खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद पूरे पुलिस लाइन में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही एसपी विकास कुमार, एसडीपीओ अमरकान्त झा समेत जिले के कई वरीय अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने मृतक जवान के शव के पास से उसका सर्विस पिस्टल को बरामद कर लिया है. गोली जवान के सिर को भेदते हुए बाहर निकल गई है.
जांच में जुटी पुलिस
घटना के बारे मेंसदर एसडीपीओ अमरकान्त झा ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या मामला खुदकुशी का लग रहा है. पुलिस ने मृतक जवान के शव के पास से पिस्टल को बरामद कर लिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेजा गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद मामले का खुलासा हो पाएगा.