कटिहार: कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कटिहार जिला प्रशासन ने कई एहतियातन कदम उठाए हैं. इस महामारी से बचाव एवं रोकथाम के लिए कई तरह के दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. एक ओर जहां जिला प्रशासन इस वायरस के संक्रमण से बचने के लिए लोगों को घरों में रहने के लिए अपील कर रही है और मास्क लगाकर हाथों की सफाई करने को कहा जा रहा है वहीं, दूसरी ओर तंबाकू खा कर इधर-उधर थूकने वाले के लिए भी निर्देश जारी किए हैं.
तंबाकू सेवन जन स्वास्थ्य के लिए खतरा
कटिहार जिला प्रशासन ने सोमवार को एक पत्र जारी करते हुए कहा है कि तंबाकू का सेवन जन स्वास्थ्य के लिए खतरा है. तंबाकू खाकर लोगों को इधर-उधर थूकने की आदत है ऐसे में कई गंभीर बीमारी के संक्रमण फैलने की संभावना अधिक हो जाती है. तंबाकू सेवन करने वाले लोग गंदगी फैला कर पर्यावरण को दूषित करते है. ऐसे में बीमारियों के बढ़ने की संभावना अधिक हो जाती है.