कटिहार:लूटपाट की योजना बनाते जिस तीन आरोपियों को असलहे के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया था. उसमें से एक आरोपी शौच के बहाने पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. यह घटना पोठिया ओपी थाने की है. इस मामले में पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई के आदेश दिये हैं.
जानिए क्या है मामला
दरअसल, पूरा मामला जिले के पोठिया ओपी थाना क्षेत्र का है. जहां पुलिस को चकमा देकर शौच के बहाने आरोपी फरार हो गया. पुलिस के शिकंजे से आरोपी के फरार होने के बाद महकमे में हड़कंप मच गया. बताया जाता है कि पुलिस ने अपराध की योजना बनाते हुए तीन हथियारबंद बदमाशों को वाहन चेकिंग के दौरान कुर्सेला-फारबिसगंज स्टेट संख्या-77 से चांदपुर चौक के समीप गिरफ्तार किया था. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक देशी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, तीन चोरी के मोबाइल समेत एक बाइक को बरामद किया था.