बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार : कन्हैया कुमार के जाते ही गंगाजल से मंच का किया गया शुद्धिकरण

सौरभ यादव ने बताया कि हमारे देश के आर्मी को रेपिस्ट बोलने वाले और देश को टुकड़े-टुकड़े गैंग में बांटने वाले कन्हैया कुमार कटिहार की धरती पर पैर रखे थे. जिस कारण कटिहार की धरती अशुद्ध हो गई थी और उसी के शुद्धिकरण के लिए पूजा पाठ और हवन किया जा रहा है.

katihar
katihar

By

Published : Feb 9, 2020, 12:01 AM IST

कटिहारः शुक्रवार को कन्हैया कुमार कटिहार पहुंचे, जहां उन्होंने राजेंद्र स्टेडियम मंच से एक सभा को सम्बोधित किया. इसके विरोध में शनिवार को एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने उस मंच का गंगाजल से शद्धिकरण कर, पूजा पाठ की.

एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने कन्हैया कुमार को बताया गद्दार
मौके पर मौजूद एबीवीपी के कार्यकर्ता भाष्कर सिंह ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व और वर्तमान कार्यकर्ताओं की ओर से सत्यनारायण भगवान की पूजा की गयी है. साथ ही गंगाजल से शुद्ध किया गया है. उन्होंने बताया कि जेएनयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार जो देश का गद्दार है, हमारी इस पवित्र भूमि पर अपना पैर रखा है. जिससे यह भूमि और यहां का वातावरण अशुद्ध हो गया है. उसी भूमि को शुद्ध करने के लिए हवन और पूजा पाठ का आयोजन किया गया.

पूजा करते एबीवीपी के कार्यकर्ता

एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने किया शद्धिकरण
संयोजक सौरभ यादव ने बताया कि हमारे देश के आर्मी को रेपिस्ट बोलने वाले और देश को टुकड़े-टुकड़े गैंग में बांटने वाले कन्हैया कुमार कटिहार की धरती पर पैर रखे थे. जिस कारण कटिहार की धरती अशुद्ध हो गई थी और उसी के शुद्धिकरण के लिए पूजा पाठ और हवन किया जा रहा है. साथ ही कटिहार के वैसे नेताओं को सद्बुद्धि मिले कि आगे से ऐसे लोगों को बुलाने की गलती ना करें.

देखें पूरी रिपोर्ट

कटिहार की शुद्धिकरण के लिए पूजा पाठ
बता दे कि जेएनयू के पूर्व छात्र अध्यक्ष और सीपीआई नेता कन्हैया कुमार पूरे बिहार में दौरा कर रहे हैं और उनकी यात्रा 30 जनवरी से चंपारण की धरती से शुरू हुई है, जो 29 फरवरी को पटना के गांधी मैदान में समाप्त होगी. कन्हैया को इस दौरान विरोध का भी सामना करना पड़ रहा है और जगह-जगह पर जूते चप्पल फेंक कर लोग कन्हैया का विरोध कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details