कटिहार: कोढ़ा थाना क्षेत्र से होकर बहने वाली कोसी नदी में नहाने गए एक युवक की डूबने से मौत हो गई. इस घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक की पहचान सहायक थाना क्षेत्र के गौशाला इलाके के रहने वाले सतीश के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें- गया में चाची और भतीजे का शव बरामद, हत्या या आत्महत्या पर जांच जारी
बताया जा रहा है कि सतीश अपने दो दोस्तों के साथ अपने घर से 5 किलोमीटर दूर कोसी नदी में नहाने गया था. नहाते समय पानी में डूबकी लगाने के दौरान उसका पैर फिसल गया और वो गहरे पानी में चला गया. लेकिन उसके दोस्त और आसपास के लोग जब तक उसे बचाने जाते तब तक डूबने से उसकी मौत हो गई.
छानबीन में जुटी पुलिस
आनन-फानन में उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, मौके पर पहुंचे कोढ़ा थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पता लगाया जा रहा है कि युवक की डूबने से मौत हुई या किसी तरह की साजिश के तहत उसे डूबाकर मारा गया. हालांकि शव को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेजा गया है.