बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार: 3 दोस्तों के साथ कोसी नदी में नहाने गए युवक की डूबने से मौत, परिजनों में मचा कोहराम - katihar Youth dies due to drowning in Kosi river

कोसी नदी में नहाने गए एक युवक की डूबने से मौत हो गई. इस घटना से पीड़ित परिजनों में मातम का माहौल है. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

a young man died due to drowned in Kosi river in Katihar
a young man died due to drowned in Kosi river in Katihar

By

Published : Apr 1, 2021, 7:56 PM IST

कटिहार: कोढ़ा थाना क्षेत्र से होकर बहने वाली कोसी नदी में नहाने गए एक युवक की डूबने से मौत हो गई. इस घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक की पहचान सहायक थाना क्षेत्र के गौशाला इलाके के रहने वाले सतीश के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें- गया में चाची और भतीजे का शव बरामद, हत्या या आत्महत्या पर जांच जारी

बताया जा रहा है कि सतीश अपने दो दोस्तों के साथ अपने घर से 5 किलोमीटर दूर कोसी नदी में नहाने गया था. नहाते समय पानी में डूबकी लगाने के दौरान उसका पैर फिसल गया और वो गहरे पानी में चला गया. लेकिन उसके दोस्त और आसपास के लोग जब तक उसे बचाने जाते तब तक डूबने से उसकी मौत हो गई.

छानबीन में जुटी पुलिस
आनन-फानन में उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, मौके पर पहुंचे कोढ़ा थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पता लगाया जा रहा है कि युवक की डूबने से मौत हुई या किसी तरह की साजिश के तहत उसे डूबाकर मारा गया. हालांकि शव को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details