कटिहारः कटिहार-मनिहारी मुख्य सड़क के गौशाला स्थित दो नंबर नाका के पास बुधवार की सुबह चलती ट्रक में भीषण आग लग गई. ट्रक के इंजन से धुआं निकलता देख ट्रक ड्राइवर गाड़ी खड़ी कर उतर गया. स्थानीय लोग अपने स्तर से आग बुझाने की कोशिश में जुट गए और अग्निशमन दस्ता को घटना की सूचना दी.
कटिहारः चलती ट्रक में लगी आग, बाल-बाल बचे ड्राइवर और खलासी - fire case in Katihar
कटिहार-मनिहारी मुख्य सड़क के गौशाला के पास चलती ट्रक में आग लग गई. अग्निशमन दस्ता मौके पर पहुंचाकर आग कर काबू पाया. मामले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
शॉर्ट सर्किट से लगी आग
बताया जा रहा है कि एफसीआई गोदाम का सामान लादकर ट्रक गेडाबाडी से डेहरिया स्थित एफसीआई गोदाम की ओर जा रहा था. तभी दो नंबर नाका के पास ट्रक में अचानक से ब्लास्ट हुआ है और आग लग गई. ट्रक में आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है. लेकिन ट्रक ड्राइवर की मानें तो शॉर्ट सर्किट की वजह से यह घटना हुई है.
पटना का है ट्रक
अग्निशमन दस्ता मौके पर पहुंचा और आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया. इस दौरान सड़क पर जाम लग गया था. लेकिन आग बुझने के बाद यातायात सुचारू रूप से बहाल हो गया. ड्राइवर ने बताया ट्रक पटना जिले के फतुआ का है.