कटिहार: बिहार में इन दिनों अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार रात को जिले के कोढ़ा प्रखंड अंतर्गत कोलासी कोल्ड स्टोर के मुंशी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हालांकि हत्या की वजह अब तक पता नहीं चल सका है.
कटिहार: कोल्ड स्टोर के मुंशी की गोली मारकर हत्या - colasi cold store munshi
कटिहार जिला के कोढ़ा प्रखंड अंतर्गत कोलासी कोल्ड स्टोर के मुंशी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है.
पूरा मामला
मृतक की पहचान अवधेश कुमार के रुप में हुई है. बताया जा रहा है कि मृतक कटिहार के डेहरिया गांव का रहने वाला था. वो कोलासी कोल्ड स्टोर में काम करता था. काम के बाद घर जाने के दरमियान कुछ अज्ञात अपराधियों ने अवधेश पर गोलियां चलानी शुरु कर दी. घटना में तीन गोलियां लगने की वजह से मौके पर ही युवक की मौत हो गई.
पुलिस कर रही जांच
घटना के बाद से पूरे माहौल में सनसनी फैल गई है. वहीं स्थानीय लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. फिलहाल पुलिस के हाथ अबतक कुछ नहीं लगा है.