बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार: करंट लगाकर युवक को उतारा मौत के घाट, झाड़ी से बरामद हुआ शव - कटिहार सदर डीएसपी

सहायक थाना क्षेत्र के भेरिया रहिका में बस के खलासी का काम करने वाले एक युवक की करंट लगाकर हत्या का मामला सामने आया है. हत्या कर शव को झाड़ी में फेंक दिया गया था. हत्या का आरोप पड़ोसी पर लगाया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

कटिहार: करेंट लगाकर युवक की हत्या

By

Published : Sep 2, 2019, 12:06 PM IST

कटिहार: जिले के सहायक थाना क्षेत्र के भेरिया रहिका में एक युवक की करंट लगाकर हत्या करने का मामला सामने आया है. बताया गया है कि मृतक सुदामा महतो बस में खलासी का काम करता था. हत्या का आरोप पड़ोसी पर ही लगाया गया है, मृतक के साथ उसका पिछले कुछ सालों से आपसी विवाद था.

मृतक का बेटा

'झाड़ियों से शव बरामद'
मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक सुदामा महतो पिछले 10 साल से ससुराल में ही रहता था. किसी काम से शुक्रवार की सुबह वार्ड नंबर 2 धांगर टोला गया था. जब शाम तक घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी. खोजबीन के दौरान झाड़ियों से मृतक का शव बरामद किया गया. शव देखने से लगा कि जैसे करंट लगाकर हत्या कर दी गई हो. शव बरामद होने के बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची बॉडी को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

कटिहार में करेंट लगाकर युवक की हत्या

'सालों से थी पड़ोसी से अनबन'
स्थानीय लोगों से पूछताछ के दौरान पता चला कि मृतक का पड़ोसी के साथ पिछले कुछ सालों से लगातार झगड़ा चल रहा था और कई बार लड़ाई और मारपीट भी हुई है. परिजनों का आरोप है कि पड़ोसी ने मृतक को बुलाकर हत्या की है. परिजनों ने मांग की है कि मृतक के हत्यारे को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए.

अनिल कुमार डीएसपी सदर कटिहार

मामले की जांच पड़ताल शुरु
सदर डीएसपी अनिल कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरु कर दी है. उन्होंने बताया मृतक के परिजन पड़ोसी पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं फिलहाल पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है और शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details