बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बारसोई के पास कंचनजंघा एक्सप्रेस की चपेट में आए अधेड़ की मौत - बारसोई में एक व्यक्ति की ट्रेन के धक्के से मौत

गुवाहाटी से न्यूजलपाईगुड़ी जा रही कंचनजंघा एक्सप्रेस की चपेट में आने में अधेड़ की मौत हो गयी. पीड़ित कौन हैं, और कहां के रहने वाले हैं. इसका कुछ भी पता नहीं चल पाया है. फिलहाल स्थानीय जीआरपी पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की अनुसंधान में जुट गयी है. घटना बारसोई रेलवे स्टेशन के पूरब यार्ड के पास की है.

बारसोई रेल थाना
बारसोई रेल थाना

By

Published : Feb 22, 2021, 5:25 AM IST

कटिहार: गुवाहाटी से न्यूजलपाईगुड़ी जा रही कंचनजंघा एक्सप्रेस की चपेट में आने में अधेड़ की मौत हो गयी. पीड़ित कौन हैं, और कहां के रहने वाले हैं. इसका कुछ भी पता नहीं चल पाया है. फिलहाल स्थानीय जीआरपी पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की अनुसंधान में जुट गयी है.

ये भी पढ़ें- हथुआ स्टेट राजघराने के सबसे बुजुर्ग शख्स बीपी शाही का निधन, पटना स्थित आवास पर ली अंतिम सांस

रेल क्रॉसिंग पार कर रहा था व्यक्ति
दरअसल, पूरा मामला कटिहार-बारसोई रेलखंड का है. जहा ट्रेन की चपेट में आने से एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गयी. बताया जाता हैं कि बारसोई रेलवे स्टेशन के पूरब यार्ड के पास जैसे ही कंचनजंघा एक्सप्रेस आगे बढ़ी कि अचानक ट्रैक पार करते समय अधेड़ ट्रेन की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौके पर मौत हो गयी. हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी. मृतक के शरीर पर एक लुंगी और धारीदार टी-शर्ट है.

बारसोई जंक्शन

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा
बारसोई रेल थानाध्यक्ष सुल्तान अहमद ने बताया कि सूचना मिली थी कि एनजेपी की ओर जा रही कंचनजंघा स्पेशल ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. पीड़ित व्यक्ति की शिनाख्त आसपास के ग्रामीणों से किया गया, लेकिन कुछ भी अता पता नहीं चला है. फिलहाल अग्रेतर कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया गया है. मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details