कटिहार:जिले में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. तेज रफ्तार वाहनकी चपेट में आने से आए दिन लोगों की मौत होती रहती है. ताजा मामला सहायक थाना क्षेत्र के शरीफगंज की है. यहां तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से एक साइकिल सवार मजदूर की मौतहो गई.
ये भी पढ़ें- सहरसाः जमीन विवाद में खूनी संघर्ष, ट्रैक्टर से खेत जोत रहे युवक की गोली मारकर हत्या
बताया जा रहा है साइकिल सवार मजदूर काम करने के लिए कटिहार मुख्यालय आ रहा था. इसी दौरान पीडीएस का अनाज लदे ट्रक ने मजदूर को कुचल दिया. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया.
सहायक थाना क्षेत्र की घटना जिला प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन
घटना के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने कटिहार-मनिहारी मुख्य सड़क को जाम कर दिया और जिला प्रशासने के खिलाफ प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने ट्रक ड्राइवर पर कार्रवाई की मांग की. वहीं, घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस मौके पर गुस्साए लोगों को शांत कराया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गई.