बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार: अनियंत्रित बस की चपेट में आने से होमगार्ड जवान की मौत - dead body sent for post martem

बताया जाता है कि होमगार्ड जवान साइकल से ड्यूटी जा रहे थे. तभी बरारी थाना क्षेत्र के अस्पताल रोड में एक बस ने उनकी साइकिल में सीधी टक्कर मार दी. अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हौ गई.

होमगार्ड जवान की मौत

By

Published : Sep 6, 2019, 3:23 PM IST

कटिहार:जिले में तेज रफ्तार ने कहर बरपाया है. घटना बरारी थाना क्षेत्र के संथाली टोला की है, जहां एक होमगार्ड के जवान को अनियंत्रित बस ने टक्कर मार दी. आनन-फानन में इलाज के लिये उसे बरारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

बताया जाता है कि शुक्रवार की सुबह वो साइकल से ड्यूटी जा रहे थे. तभी बरारी थाना क्षेत्र के अस्पताल रोड में एक बस ने उनकी साइकिल में सीधी टक्कर मार दी. होमगार्ड जवान की पहचान रामपुर कोढा निवासी 58 वर्षीय श्याम लाल यादव को रुप में की गई है.

अनियंत्रित बस की चपेट में आने से होमगार्ड जवान की मौत

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. होमगार्ड के इंस्पेक्टर दशरथ यादव ने बताया कि श्याम लाल यादव बरारी रेफरल अस्पताल में पदस्थापित थे. फिलहाल बरारी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details