कटिहार:सरकार की लाख कोशिशों के बावजुद रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला कटिहार का है, जहां कार-ट्रक के टक्कर में एक डॉक्टर बुरी तरह जख्मी हो गया. पीड़ित डॉक्टर पूर्णिया के एक निजी मैक्स सेवन अस्पताल में तैनात थे और अपने घर से कार जा रहे थे.
कटिहार: जिले में रफ्तार का कहर, कार-ट्रक की भिड़ंत में डॉक्टर बुरी तरह जख्मी
जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. जहां कार-ट्रक के टक्कर में एक डॉक्टर बुरी तरह जख्मी हो गया. स्थानीय की मदद से पीड़ित को नजदीक के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने हालत चिंताजनक देखते हुए पीड़ित को हाइयर सेंटर रेफर किया गया.
सड़क हादसे में डॉक्टर बुरी तरह जख्मी
दरअसल, पूरी घटना जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे-31 का है. जहां गेड़ाबाड़ी बाजार के समीप कार-ट्रक की सीधी भिड़ंत हो गयी. इस घटना में कार चला रहे डॉक्टर बुरी तरह जख्मी हो गये. पीड़ित की पहचान डॉ. उत्तम कुमार के रूप में हुई है. जो पूर्णिया के मैक्स सेवन निजी अस्पताल में बतौर मेडिकल ऑफिसर तैनात थे.
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में चल रहा इलाज
आनन-फानन में स्थानीय ग्रामीणों की मदद से पीड़ित को नजदीक के कोढ़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने हालत चिंताजनक देखते हुए पीड़ित को हाइयर सेंटर रेफर किया गया. कटिहार सदर एसडीपीओ अमरकान्त झा ने बताया कि इस घटना में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए दुर्घटनाग्रस्त ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.