बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार: खेलने के दौरान छत से गिरा डेढ़ साल का बच्चा, इलाज के दौरान मौत - बरारी विधायक नीरज यादव

परिजनों का आरोप है कि मौके पर मौजूद डॉक्टर से कटिहार रेफर करने की मांग की गई, लेकिन एंबुलेंस होने के बावजूद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रबंधन ने एंबुलेंस नहीं होने का हवाला दिया.

katihar
katihar

By

Published : May 30, 2020, 8:40 PM IST

Updated : May 31, 2020, 4:05 PM IST

कटिहार: जिले के समेली प्रखंड के लालचंद खेड़ा गांव में छत से गिरकर डेढ़ साल के एक बच्चे की मौत हो गई. अपनी मां के साथ मासूम शिवम खेलने के दौरान छत से गिर पड़ा. आनन फानन में बच्चे के परिजन उसे समेली के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आएं, जहां ऑक्सीजन और उचित इलाज के अभाव ने मासूम की मौत हो गई.

अस्पाल प्रबंधन पर परिजनों का आरोप
परिजनों का आरोप है कि मौके पर मौजूद डॉक्टर से कटिहार रेफर करने की मांग की गई, लेकिन एंबुलेंस होने के बावजूद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रबंधन ने एंबुलेंस नहीं होने का हवाला दिया. इसके बाद प्रबंधन ने रेफर करने में लापरवाही बरती, जिससे मासूम की मौत हो गई. बच्चे की मौत से नाराज उग्र परिजनों ने पीएचसी में हंगामा किया.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

गांव में मातमी सन्नाटा
हंगामे की सूचना पर बरारी विधायक नीरज यादव भी मौके पर पहुंचे. विधायक ने भी इलाज में चिकित्सक की लापरवाही की बात मानी. विधायक ने आरोपी डॉक्टर पर कार्रवाई की बात कही. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मासूम की दुखद मौत के बाद गांव में मातमी सन्नाटा है.

Last Updated : May 31, 2020, 4:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details