कटिहार: जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार को कोरोना के 96 नए मामले आने से संक्रमितों की तादाद 4,200 के पार पहुंच गया है. सोमवार को भी 98 मामले सामने आये थे. यह हालात तब हैं, जब जिला प्रशासन कोरोना संक्रमितों की पहचान के लिए एड़ी चोटी एक किए हुए हैं. पूरा शहर कंटेंमेंट जोन बना हुआ है. नगर निगम क्षेत्र में कोविड टेस्ट के स्पेशल ड्राइव चलाए जा रहे हैं.
कटिहार में कोरोना का कहर जारी, मंगलवार को मिले 96 नए मामले
डीएम कंवल तनुज ने बताया कि सरकार के निर्णायानुसार जिले में लॉकडाउन की अवधि आगामी 6 सितम्बर तक बढ़ा दी गई है. लेकिन कुछ शर्तों के साथ रोजमर्रे के चीजों के लिए लोगों को छूट दी गयी है.
4,200 के पार पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा
शासन और प्रशासन के तमाम कोशिशों के बाबजूद जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा हैं. जिले में हर दिन कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. जिससे लोगो डरे हुए हैं. डीएम कंवल तनुज ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह आंकड़े को लेकर पैनिक नहीं हो, बल्कि खुद को सुरक्षित रखे. डीएम ने बताया कि जिले में मरीजों की पहचान के लिए विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं. हर दिन नगर निगम के बारह अलग-अलग जगहों पर रैपिड एंटीजन किट से लोगों के कोविड टेस्ट किए जा रहे हैं. इसके अलावा सदर अस्पताल क्षेत्र परिसर में टुनेट मशीन के जरिए भी जांच किए जा रहे हैं. जिससे संक्रमितों की संख्या में वृद्धि हुई है.
सोशल डिस्टेंसिंग का करें पालन
डीएम कंवल तनुज ने बताया कि सरकार के निर्णायानुसार जिले में लॉकडाउन की अवधि आगामी 6 सितम्बर तक बढ़ा दी गई हैं, लेकिन कुछ शर्तों के साथ रोजमर्रे के चीजों के लिए लोगों को छूटे दी गयी हैं. लेकिन लोगों से अपील है कि कोरोना वायरस से बचाव और इसके संक्रमण की रोकथाम के लिए घर से बाहर निकलते समय मास्क का उपयोग जरूर करें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.