कटिहार:बिहार के कटिहार से इस वक्त एक बड़ी खबर मिल रही है. खबर के अनुसार, सड़क हादसे में यहां 6 लोगों की मौत हो गई है. यह हादसा कटिहार जिले के कुर्सेला के समीप हुआ है. बताया जा रहा है कि यहां पर ट्रक और स्कॉर्पियो की टक्कर में 6 लोगों की जान चली गई है. जबकि इस हादसे में तीन लोगों के घायल होने की खबर है.
ये भी पढ़ें-बिहार बजट: 7 निश्चय पार्ट 2 में खर्च होंगे 4671 करोड़, 1% ब्याज पर युवाओं को मिलेगा 5 लाख रुपए
शादी से लौटने के दौरान हादसा
वहीं, घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची स्थानीय थाने की पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. इस हादसे में कई लोगों के घायल होने की भी खबर है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. बताया जा रहा है मृतक और घायल वेस्ट बंगाल के रहने वाले हैं. सभी शादी समारोह में शामिल होने के बाद वापस बंगाल लौट रहे थे.
ये भी पढ़ें-बजट झूठ का पुलिंदा, पढ़ाई और कमाई का जिक्र नहीं: तेजस्वी
घटना सुबह पांच बजे की बताई जा रही है. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक ट्रक पूर्णिया के रहने वाले किसी के नाम से रजिस्टर्ड है. जबकि स्कार्पियो वेस्ट बंगाल की है. टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि दो लोग घंटों तक गाड़ी में फंसे रहे. अनुमान लगाया जा रहा है कि स्कॉर्पियो ड्राइवर को नींद आ गई. जिससे हादसा हुआ होगा.
पीएम और सीएम ने जताया दुख
कटिहार में सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत पर देश के प्रधानमँत्री नरेंद्र मोदी और राज्य के सीएम नीतीश कुमार ने दुख जताया है. पीएम ने ट्वीटर हैंडल पर लिखा है कि''बिहार के कटिहार में हुई एक सड़क दुर्घटना में कुछ लोगों की मृत्यु हो जाने की दुखद जानकारी मिली है। मैं उन सभी लोगों के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट करता हूं। साथ ही घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं''.
राज्य के सीएम नीतीश कुमार ने भी कटिहार की घटना पर दुख प्रकट किया है. उन्होंने ट्वीटर पर लिखा है कि ''कटिहार में कुर्सेला के पास सड़क हादसे मे 6 लोगों की मौत का समाचार दुखद है. मृतकों के प्रति गहरी शोक संवेदना. पीड़ित परिवारों को अनुग्रह राशि और घायलों के ईलाज हेतु जिला प्रशासन को निदेशित किया गया है''