बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहारः CSP संचालक से 7 लाख की लूट, बाइक सवार 3 अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम - bihar

सीएसपी संचालक दीनबंधु मंडल ने बताया कि वह सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से पैसे निकालकर कर गुज्जी महानन्द टोला स्थित ग्राहक सेवा केंद्र जा रहे थे. इसी बीच नगर के महानंद टोला के पास पहले से घात लगाए बाइक सवार 3 अपराधियों ने हथियार के बल पर पैसों से भरा बैग छीन लिया और फरार हो गए.

7 लाख की लूट
7 लाख की लूट

By

Published : Jan 14, 2020, 11:29 PM IST

कटिहारः जिले में बेखौफ अपराधियों ने आतंक मचा रखा है. ताजा मामला अहमदाबाद थाना क्षेत्र के भोलामारी गांव की है. यहां बाइक सवार तीन अपराधियों ने हथियार के बल पर सीएसपी संचालक से 7 लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया है. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
बाइक सवार अपराधियों ने लूटे पैसे
पीड़ित सीएसपी संचालक दीनबंधु मंडल ने बताया कि वह सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से पैसे निकालकर कर गुज्जी महानन्द टोला स्थित ग्राहक सेवा केंद्र जा रहे थे. इसी बीच नगर के महानंद टोला के पास पहले से घात लगाए बाइक सवार 3 अपराधियों ने हथियार के बल पर पैसों से भरा बैग छीन लिया और फरार हो गए.

जांच में जुटी पुलिस
मामले में पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि बाइक सवार 3 अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. उन्होंने कहा कि पीड़ित की ओर से थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. मामले की छानबीन कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details