बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार महासमर 2020: कटिहार में नॉमिनेशन के अंतिम दिन 67 उम्मीदवारों ने किया नामांकन - कटिहार सदर विधानसभा क्षेत्र

आगामी चुनाव को लेकर बिहार में तैयारियां अंतिम चरण में हैं. तीसरे चरण के नॉमिनेशन का दौर अब समाप्त हो चुका है.

कटिहार
कटिहार

By

Published : Oct 21, 2020, 1:16 PM IST

कटिहार:जिले के सभी 7 विधानसभा सीट पर 7 नवंबर को मतदान होने हैं. जिसको लेकर नामांकन प्रक्रिया मंगलवार को समाप्त हो गई. नामांकन दाखिल करने के आखिरी दिन कुल 67 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. अंतिम दिन नामांकन पर्चा दाखिल करने वाले में कटिहार सदर से महागठबंधन उम्मीदवार डॉ. रामप्रकाश महतो प्राणपुर विधानसभा, भाजपा से निशा सिंह, कदवा विधानसभा से लोजपा के चंद्र भूषण ठाकुर शामिल हैं.

तीसरे चरण में होने वाले चुनाव के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने 13 अक्टूबर को अधिसूचना जारी की थी. 21 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी और उम्मीदवार अपना नामांकन 23 अक्टूबर तक वापस ले सकेंगे. अंतिम दिन नामांकन पर्चा दाखिल करने वाले उम्मीदवारों की सूची इस प्रकार है:

कटिहार सदर विधानसभा क्षेत्र

  • राजेश गुरनानी, एनसीपी
  • दिलीप कुमार पोद्दार, जनता दल सेकुलर
  • रामप्रकाश महतो, राजद
  • मनीषा कुमारी, पीपीआइडी
  • कुंदन कुमार, जनता पार्टी
  • अजय कुमार साह, एसबीएसपी
  • सत्यनारायण अग्रवाल, निर्दलीय
  • पूनम देवी, बीजेजेपी
  • अफाक एइनुल, द प्लुरल्स
  • मो. जमीद, एसडीपीआइ

कोढा विधानसभा क्षेत्र

  • कुमार रवि, पीपीआइडी
  • युगल किशोर पासवान, भारतीय सबलोग पार्टी
  • भोला पासवान, बहुजन मुक्ति पार्टी
  • जयप्रकाश दास, निर्दलीय
  • मंजू देवी, एनसीपी
  • सीताराम दास, जनता दल सेकुलर
  • अर्जुन राम, निर्दलीय

मनिहारी विधानसभा क्षेत्र

  • शंभू कुमार सुमन, जदयू
  • रामेश्वर हेंब्रम, निर्दलीय
  • मीनाक्षी श्वेता, निर्दलीय
  • गीता किस्कू, एनसीपी
  • शिवनारायण उरांव, जनता दल सेकुलर
  • नागेंद्र चंद्र मंडल, शिवसेना
  • गोरेती मुर्मू, एआइएमआइएम
  • फुलमनी हेंब्रम, झामुमो
  • अनिरुद्ध प्रसाद सिंह, निर्दलीय
  • बबलू मरांडी, बहुजन मुक्ति पार्टी
  • अरुण उरांव, पीपीआइडी

बरारी विधानसभा क्षेत्र

  • लालकृष्ण प्रसाद, अपना किसान पार्टी
  • शमशाद आलम, एनसीपी
  • मोहम्मद परवेज आलम, लोकतांत्रिक जनता दल
  • मोहम्मद सगीर आलम, जाप
  • राकेश कुमार रोशन, एआईएमआईएम
  • मोहम्मद तसलीम अख्तर, निर्दलीय
  • राजकिशोर यादव, निर्दलीय
  • गोकुल कुमार यादव, निर्दलीय
  • शैलेश कुमार यादव, पीपीआइडी
  • सुबोध कुमार, जनता पार्टी
  • अब्दुल रहमान, निर्दलीय

कदवा विधानसभा क्षेत्र

  • मनोरंजन प्रसाद दास, निर्दलीय
  • विनोद कुमार सिंह, राष्ट्रीय जनसंघर्ष स्वराज पार्टी
  • मीनू कुमारी, निर्दलीय
  • मोहम्मद निजामुद्दीन, एनसीपी
  • चंद्र भूषण ठाकुर, लोजपा
  • मनीष कुमार मंडल, द प्लुरल्स
  • प्रमोद दास, आम जनता पार्टी
  • निरंजन कुमार झा, जेडीआर

बलरामपुर विधानसभा क्षेत्र

  • शाकिर अहमद, बहुजन मुक्ति पार्टी
  • मोहम्मद ख्वाजा बहाउद्दीन, एनसीपी
  • मनवर हुसैन, एसडीपीआई
  • मोहम्मद जफर इकबाल, द प्लुरल्स
  • संगीता देवी, लोजपा
  • मोहम्मद शमीम अख्तर, पीपीआइडी
  • तनवीर शमसी, निर्दलीय
  • शकील आलम, बहुजन मुक्ति मोर्चा
  • आजाद खान, राष्ट्रीय जनक्रांति पार्टी
  • मोहम्मद फखरुद्दीन, जनता दल सेकुलर

प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र

  • गंगा केवट, राष्ट्रीय जनता पार्टी
  • किशोर कुमार, मंडल निर्दलीय
  • निशा सिंह, बीजेपी
  • सुनीता किस्कू, निर्दलीय
  • महेंद्र कुमार, मधुकर अंगिका समाज
  • अफ्तार आलम, आम जनता पार्टी
  • जावेद राही, निर्दलीय
  • दिलीप चौधरी, एसीपी
  • अब्दुल सलाम, निर्दलीय

ABOUT THE AUTHOR

...view details