कटिहारः पूरे देश में सिखों के प्रथम गुरु गुरुनानक देव जी का जन्मदिवस हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है. सिख सर्किट से जुड़े कटिहार के गुरुद्वारा में भी धूमधाम से 550वां प्रकाश पर्व मनाया गया. इस अवसर पर सिख समुदाय के साथ दूसरे समुदाय के हजारों लोग यहां मत्था टेकने पहुंचे.
कटिहारः धूमधाम से मनाया गया 550वां प्रकाश पर्व, लाखों श्रद्धालुओं ने टेका मत्था - katihar prakash parv news
प्रकाश पर्व को लेकर गुरुनानक देव गुरुद्वारा को भव्य तरीके से सजाया गया था. देश भर से आए रागी जत्थे ने अपने गुरु वाणी और शब्द कीर्तन से पूरा माहौल भक्तिमय कर दिया.
कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
प्रकाश पर्व को लेकर गुरुनानक देव गुरुद्वारा को भव्य तरीके से सजाया गया था. देश भर से आए रागी जत्थे ने अपने गुरु वाणी और शब्द कीर्तन से पूरा माहौल भक्तिमय कर दिया. 7 दिनों से चल रहे गुरु पर्व में कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर शोभायात्रा के साथ शब्द कीर्तन और लंगर की खास व्यवस्था की गई. कलाकारों ने तलवारबाजी कर अपना करतब दिखाया.
'विदेशी आक्रमण रोकने का किया काम'
गुरुद्वारा में मत्था टेकने पहुंचे स्थानीय सदर विधायक तार किशोर प्रसाद ने कहा कि गुरु नानक देव जी ने विदेशी आक्रमण को रोकने का काम किया, उन्होंने हमेशा देश की रक्षा की है.