कटिहार: जिले में इन दिनों अपराध काफी बढ़ गया है. अपराधी बेखौफ हो गए हैं. ताजा मामला कुर्सेला थाना क्षेत्र के नवाबगंज महंत स्थान के पास की है. यहां दिनदहाड़े अपराधियों ने एक महिला से 50 हजार रुपये की छिनतई कर ली और फरार हो गया.
बताया जा रहा है महिला कुर्सेला स्टेट बैंक से इंदिरा आवास निर्माण को लेकर रुपये निकाल कर अपने घर जा रही थी. इसी दौरान बाइक सवार 2 अज्ञात अपराधियों ने उससे रुपये छिन लिए. अपराधी कुर्सेला नवगछिया की ओर फरार हो गया. दोनों अपराधी महिला का पीछा बैंक से ही कर रहा था.