बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहारः बाहर से आने वाले यात्रियों की कोविड जांच के लिए स्टेशन पर 5 टीमों की प्रतिनियुक्ति - Udayan Mishra

दूसरे प्रदेशों से कटिहार लौटने वाले प्रवासियों की कोविड टेस्टिंग के लिए जिला प्रशासन सख्त हो गया है. जिलाधिकारी के निर्देश पर कटिहार जंक्शन पर कोविड टेस्टिंग के लिए 5 टीमों की प्रतिनियुक्ति की गई है.

कटिहार जंक्शन पर कोरोना जांच
कटिहार जंक्शन पर कोरोना जांच

By

Published : Apr 29, 2021, 10:58 PM IST

कटिहारःदूसरे राज्यों से आने वाले यात्रियों की कोविड जांच के लिए जिला प्रशासन ने कटिहार जंक्शन पर 5 टीमों की प्रतिनियुक्ति की है. जिला पदाधिकारी उदयन मिश्रा ने इसके निर्देश दिए हैं. जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद यात्रियों को अनुमंडल मुख्यालय में बनाये गये क्वारंटाइन सेंटरों में रखा जाएगा.

जंक्शन पर कतारबद्ध यात्री

इसे भी पढ़ेंः बांकाः मंत्री ने रेफरल अस्पताल का किया निरीक्षण, कहा- जल्द दूंगा निजी फंड से एंबुलेंस

सभी अनुमंडल मुख्यालयों में बनाए गए हैं क्वारंटाइन सेंटर
जिला पदाधिकारी उदयन मिश्रा ने बताया कि दूसरे राज्यों से आने वाले प्रवासियों की स्टेशन पर कोरोना जांच के लिए 5 टीमों की प्रतिनियुक्ति की गई है. जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें संबंधित क्वारंटाइन सेंटरों में रखा जाएगा. जिला प्रशासन के द्वारा इसके लिए सभी अनुमंडल मुख्यालयों में एक-एक सेंटर बनाया है. जिलाधिकारी ने आगे बताया कि सदर अनुमंडल में जैन अतिथि भवन, बारसोई अनुमंडल में आईटीआई कॉलेज और मनिहारी अनुमंडल मुख्यालय में एएनएम स्कूल को क्वारंटाइन सेंटर के रूप में चिन्हित किया गया है.

इसे भी पढ़ेंः कोराना काल में कपड़ा व्यवसाय भी चौपट, पटना के खेतान मार्केट में पसरा है सन्नाटा

एसडीएम को मॉनिटरिंग का निर्देश
सभी क्वारंटाइन सेंटरों में रहने वाले संक्रमितों के लिए रहने-खाने से लेकर तमाम तरह की व्यवस्था की गई है. डीएम ने सभी एसडीएम को क्वारंटाइन सेंटरों का नियमित रूप से मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया गया है. जो ये सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी सेंटर में आवासितों को किसी प्रकार की असुविधा न हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details