बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार के 5 पुलिस अधिकारी राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में लेंगे विशेष प्रशिक्षण - bihar news

पुलिस मुख्यालय ने विकास कुमार की प्रशिक्षण अवधि में रेल एआईजी आदित्य कुमार को कटिहार पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी सौंपी हैं. पुलिस के इस विशेष प्रशिक्षण में कटिहार के अलावा सूबे के 3और जिलों के पुलिस अधीक्षक समेत कुल 5 पुलिस पदाधिकारी शामिल हैं.

कटिहार
कटिहार

By

Published : Feb 3, 2020, 8:08 AM IST

Updated : Feb 3, 2020, 12:13 PM IST

कटिहारःबिहार पुलिस के कुल 5 पुलिस अधिकारी स्पेशल ट्रेनिंग के लिए हैदराबाद रवाना हो गए हैं. इसमें जिले के पुलिस अधीक्षक विकास कुमार भी शामिल हैं. हैदराबाद के राष्ट्रीय पुलिस अकादमी 03 फरवरी से 28 फरवरी तक विशेष प्रशिक्षण दिया जाना है.

आदित्य कुमार को कटिहार एसपी का एडिशनल चार्ज
पुलिस मुख्यालय ने विकास कुमार की प्रशिक्षण अवधि में रेल एआईजी आदित्य कुमार को कटिहार पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी सौंपी है. पुलिस के इस विशेष प्रशिक्षण में कटिहार के अलावा सूबे के 3 और जिलों के पुलिस अधीक्षक समेत कुल 5 पुलिस अधिकारी शामिल हैं. जिनमें सुपौल के पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार, पश्चिम चंपारण के पुलिस अधीक्षक नताशा गुड़िया शामिल हैं. वहीं, निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के एसपी अमजद अली और पुलिस महानिरीक्षक के सहायक (सैन्य पुलिस) अरविंद ठाकुर भी प्रशिक्षण लेने हैदराबाद गए हुए हैं.

देखें पूरी रिपोर्ट

बता दें कि प्रशिक्षण के दौरान सुपौल पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार की जगह एसटीएफ के एसपी सुधीर कुमार पोरिका को एसपी की जिम्मेदारी सौंपी गई है. जबकि पश्चिम चंपारण के एसपी नताशा गुड़िया की जगह बीएमपी 1 के कमांडेंट विवेक कुमार को एसपी का प्रभार सौंपा गया है.

Last Updated : Feb 3, 2020, 12:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details