कटिहारः जिले के पोठिया ओपी थाना क्षेत्र में एनएच-31 पर खैरा बहियार के समीप ट्रक और ऑटो की भीषण टक्कर हो गयी. जिसमें ऑटो सवार 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 5 लोग घायल हो गये. स्थानीय और राहगीरों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
ट्रक और ऑटो में टक्कर
जानकारी के मुताबिक, पोठिया ओपी थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-31 पर तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक और ऑटो में आमने सामने भीषण टक्कर हो गई. जिसमें पूर्णिया से बैंड बजाकर घर लौट रहे 5 लोगों की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 5 लोग घायल हैं. जिन्हें इलाज के लिए इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समेली भेज दिया गया.