बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार: ट्रेन के शौचालय से 48 बोतल विदेशी शराब बरामद, पुलिस तस्कर की तलाश में जुटी - कैपिटल एक्सप्रेस

रेल थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि मामले में अज्ञात कारोबारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. साथ ही, शराब कारोबारियों की शिनाख्त करने की भी कोशिश की जा रही है.

liquor recovered in a train in katihar
कटिहार में शराब बरामदगी

By

Published : Jan 9, 2020, 2:46 PM IST

कटिहार:जिले की राजकीय रेल थाना पुलिस ने कैपिटल एक्सप्रेस की शौचालय से 48 विदेशी शराब की बोतलें जब्त की है. हालांकि शराब तस्कर अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. शराब भूटान का बताया जा रहा है. पुलिस फिलहाल अज्ञात कारोबारियों पर प्राथमिकी दर्ज कर उनकी शिनाख्त करने में जुट गई है.

स्लीपर बोगी के शौचालय के पास मिली शराब
जिले की रेल थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कैपिटल एक्सप्रेस की तलाशी ली. जिस क्रम में पुलिस को ट्रेन की स्लीपर बोगी के शौचालय के पास से शराब की बोतलें मिली. बता दें कि शराब को गोपनीय तरीके से रखा गया था. जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया. वहीं, शराब की बोतलों के ऊपर 'मेड इन भूटान' लिखा हुआ मिला.

कैपिटल एक्सप्रेस की शौचालय से मिली 48 शराब की बोतलें

तस्करों की हो रही शिनाख्त
रेल थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि मामले में अज्ञात कारोबारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. साथ ही, शराब कारोबारियों की शिनाख्त करने की भी कोशिश की जा रही है. गौरतलब है कि शराब तस्कर पूर्वोत्तर इलाकों से बिहार में शराब लाकर इसका सप्लाई करते हैं और करोड़ों का मुनाफा कमाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details