कटिहार: जिले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने लूट के रकम के साथ चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को यह कामयाबी महज 24 घंटे के अंदर मिली है. पुलिस ने पकड़ में आए आरोपियों के आपराधिक इतिहास खंगालने के साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है.
दरअसल, पूरा मामला जिले के मनिहारी थाना इलाके का है, जहां पुलिस ने चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि बीते सोमवार को दिलारपुर सिमुलतल्ला गांव के समीप नकाबपोश अपराधियों ने किराना व्यवसायी जावेद हक के साथ तमंचे के बल पर 90 हजार रुपये की लूटपाट हुई थी. पीड़ित दुकानदार ने लूटपाट की सूचना फौरन पुलिस को दिया.