बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार पुलिस की बड़ी कामयाबी, लूट की रकम के साथ 4 गिरफ्तार - Robbery in shopkeeper

कटिहार में पुलिस ने लूटपाट के आरोप में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के पास से लूटे गए नकद भी बरामद किए हैं.

loot
loot

By

Published : Dec 22, 2020, 7:57 PM IST

कटिहार: जिले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने लूट के रकम के साथ चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को यह कामयाबी महज 24 घंटे के अंदर मिली है. पुलिस ने पकड़ में आए आरोपियों के आपराधिक इतिहास खंगालने के साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है.

दरअसल, पूरा मामला जिले के मनिहारी थाना इलाके का है, जहां पुलिस ने चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि बीते सोमवार को दिलारपुर सिमुलतल्ला गांव के समीप नकाबपोश अपराधियों ने किराना व्यवसायी जावेद हक के साथ तमंचे के बल पर 90 हजार रुपये की लूटपाट हुई थी. पीड़ित दुकानदार ने लूटपाट की सूचना फौरन पुलिस को दिया.

गिरफ्तार आरोपी की पहचान अमन कुमार उपाध्याय, अमित कुमार सिंह, गोलू उर्फ गुलशन और छोटू कुमार यादव के रुप में की गई है.

जांच में जुटी पुलिस
इस मामले में पुलिस ने सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर अपराधियों का पीछा किया. पुलिस के त्वरित कार्रवाई से बदमाशों को फरार होने का मौका नहीं मिला और कानून के हत्थे चढ़ गए. पुलिस ने आरोपी के पास से नकद भी बरामद किए हैं. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपियों का इतिहास खंगालने में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details