कटिहारःजिले की पुलिस ने पश्चिम बंगाल से नाव के जरिये लाए जा रहे शराब की बड़ी खेप को जब्त की है. गुप्त सूचना के आधार पर हुई इस कार्रवाई में पुलिस ने 75 लीटर शराब के साथ चार कारोबारियों को गिरफ्तार किया है.
बलिया बेलोन थाना क्षेत्र का मामला
दरअसल, जिले के बलिया बेलोन थाना की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पश्चिम बंगाल से नाव के रास्ते शराब की एक बड़ी खेप इलाके में पहुंचने वाली हैं. जिसके बाद पुलिस टीम नाव पर सवार होकर तस्करों के आने का इंतजार करने लगी. जैसे ही तस्कर तैयबपुर की ओर बढ़े, पुलिस नाव से आरोपियों का पीछा शुरू कर दी. शेखपुरा और तैयबपुर गांव के बीच घाट पर 4 तस्करों को शराब सहित गिरफ्तार कर लिया गया.