बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार: नाव से हो रही शराब की तस्करी, 75 लीटर शराब के साथ 4 गिरफ्तार - Alcohol recovered in Katihar

पश्चिम बंगाल से गंगा के रास्ते नाव से लाई जा रही थी. पुलिस ने नाव से पीछा कर 75 लीटर शराब के साथ 4 कारोबारियों को गिरफ्तार किया. साथ ही नाव भी जब्त कर ली.

कटिहार
कटिहार

By

Published : Aug 31, 2020, 4:01 AM IST

Updated : Aug 31, 2020, 5:23 AM IST

कटिहारःजिले की पुलिस ने पश्चिम बंगाल से नाव के जरिये लाए जा रहे शराब की बड़ी खेप को जब्त की है. गुप्त सूचना के आधार पर हुई इस कार्रवाई में पुलिस ने 75 लीटर शराब के साथ चार कारोबारियों को गिरफ्तार किया है.

बलिया बेलोन थाना क्षेत्र का मामला
दरअसल, जिले के बलिया बेलोन थाना की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पश्चिम बंगाल से नाव के रास्ते शराब की एक बड़ी खेप इलाके में पहुंचने वाली हैं. जिसके बाद पुलिस टीम नाव पर सवार होकर तस्करों के आने का इंतजार करने लगी. जैसे ही तस्कर तैयबपुर की ओर बढ़े, पुलिस नाव से आरोपियों का पीछा शुरू कर दी. शेखपुरा और तैयबपुर गांव के बीच घाट पर 4 तस्करों को शराब सहित गिरफ्तार कर लिया गया.

गिरफ्तार तस्करों को भेजा गया जेल
एसपी विकास कुमार ने बताया कि गिरफ्त में आए तस्करों में चिंटू कुमार, राजन चौधरी, बादल चौधरी और लालचंद चौधरी शामिल है. सभी जेल भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि शराब की तस्करी में उपयोग की जा रही नाव को भी पुलिस जब्त कर ली है.

गौरतलब है कि 20 अगस्त को मनिहारी थाना पुलिस ने झारखंड से गंगा नदी के रास्ते लाए जा रहे शराब की बड़ी खेप बरामद की था. शिमुडीह के पास हुई इस कार्रवाई में भी नाव जब्त की गई थी

Last Updated : Aug 31, 2020, 5:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details