कटिहार: सरकार की लाख कोशिशों के बाबजूद भी अवैध विदेशी शराब की तस्करी का धंधा खूब फल-फूल रहा है. ताजा मामला कटिहार जिले का है, जहां रविवार को पुलिस ने पश्चिम बंगाल की सरहद से सटे बलिया बेलोन थाना क्षेत्र में 343 लीटर अवैध विदेशी शराब के साथ 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस ने एक टाटा मैजिक वाहन को भी जप्त किया है.
पश्चिम बंगाल के दालकोला से पुर्णिया के रास्ते भागलपुर ले जाई जा रही थी शराब
दरअसल, पूरा मामला जिले के बलिया बेलोन थाना क्षेत्र के फुटानी चौक के समीप का है, जहां आज पुलिस ने अवैध विदेशी शराब की एक बड़ी खेप को बरामद किया है. बताया जा रहा है कि बलिया बेलोन थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अवैध विदेशी शराब की एक बड़ी खेप पश्चिम बंगाल के दालकोला से कटिहार के बलिया बेलोन थाना क्षेत्र होते हुए पुर्णिया के रास्ते भागलपुर जाने वाली है.