बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में फंसे हैं बिहार के सैकड़ों स्कूली बच्चे, सरकार से लगाई मदद की गुहार - सरकार से लगाई मदद की गुहार

मनिहारी प्रखंड के दिलारपुर की अनुराधा देवी ने बताया कि उनके दो बच्चे पिछले बीस दिनों से विजयवाड़ा में फंसे हैं. जिससे उनकी सुरक्षा की चिंता उन्हें सता रही है. विजयवाड़ा में फंसे बच्चों में कटिहार, पूर्णिया सहित राज्य के अन्य जिलों के बच्चे शामिल हैं.

Katihar
Katihar

By

Published : Apr 15, 2020, 3:01 PM IST

Updated : Apr 15, 2020, 5:27 PM IST

कटिहारःकोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लॉक डाउन की अवधि को बढ़ाकर तीन मई कर दिया गया है. इससे दूसरे प्रदेशों में फंसे छात्र छात्राओं के अभिभावकों की चिंता बढ़ गई है. जिले के बरारी प्रखंड सहित बिहार के अन्य जिलों से करीब तीन सौ जूनियर सीनियर छात्र-छात्राएं आंध्र प्रदेश के श्री विश्व शांति एजुकेशनल इंस्टीट्यूट ब्यूरो सेंटर विजयवाड़ा में गत बीस दिनों से फंसे हुए हैं.

परीक्षा के लिए रुके थे छात्र-छात्राएं
बता दें कि छात्र छात्राएं 12वीं सीबीएसई की परीक्षा सहित संभावित जेईई मेंस और अन्य पाठ्यक्रमों की परीक्षा के कारण रूके थे. लेकिन अचानक लॉकडाउन होने और ट्रेनों का परिचालन ठप होने से बच्चे सहित कई अभिभावक भी विजयवाड़ा में फंसे हुए हैं.

विजयवाड़ा में फंसे बिहार के 300 स्कूली बच्चे

कई जिलों के बच्चे हैं शामिल
मनिहारी प्रखंड के दिलारपुर की अनुराधा देवी ने बताया कि उनके दो बच्चे पिछले बीस दिनों से विजयवाड़ा में फंसे हैं. जिससे उनकी सुरक्षा की चिंता उन्हें सता रही है. विजयवाड़ा में फंसे बच्चों में कटिहार, पूर्णिया सहित राज्य के अन्य जिलों के बच्चे शामिल हैं. बच्चों के अभिभावक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मदद मांग कर रहे हैं.

राज्य सरकार से मदद की गुहार
विजयवाड़ा में फंसे बच्चे फिलहाल शैक्षणिक संस्थान बंद होने से संस्थान के ही हॉस्टल में शरण लिए हुए हैं. छात्र-छात्राओं ने घर जाने के लिए आंध्र प्रदेश और बिहार सरकार से वैकल्पिक व्यवस्था करने की गुहार लगाई है.

Last Updated : Apr 15, 2020, 5:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details