कटिहारः बिहार में कोरोना संक्रमण ने विस्फोटक रूप ले लिया है. काफी तेजी से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. मरीजों को बेहतर उपचार देने के लिये जिन उपकरणों की आवश्यकता है. हर जगह उसकी कमी देखी जा रही है. इधर स्वास्थ्य विभाग ने पहल करते हुए कटिहार जिले को तत्काल 30 रेमडेसिविर इंजेक्शन की आपूर्ति की है. ताकि गंभीर मरीजों की जान बचायी जा सके.
यह भी पढ़ें- चिताएं जल रही हैं, हाईकोर्ट पूछ रहा- बिहार में ये क्या हो रहा है?
कटिहार को 30 रेमडेसिविर इंजेक्शन की आपूर्ति
कटिहार के सिविल सर्जन डॉ डीएन पांडेय ने बताया कि कटिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. संक्रमित मरीजों के समुचित चिकित्सीय उपचार और इससे संबंधित औषधियों के प्रबंधन की आवश्यकता बनी हुई है. कोविड से संक्रमित गंभीर मरीज सरकारी और गैर सरकारी अस्पतालों में भर्ती हैं. ऐसे में राज्य स्वास्थ्य विभाग की पहल पर बीएमएसआईसीएल से जिले को 30 रेमडेसिविर इंजेक्शन की आपूर्ति हुई है.
जरूरत पर गंभीर कोविड मरीजों को दिया जाना है इंजेक्शन
कटिहार के सिविल सर्जन डॉ डीएन पांडेय ने बताया कि कोविड के गंभीर मरीजों को देखते हुए रेमडेसिविर को आवश्यकतानुसार वितरण किया जाएगा. इसके लिये साक्ष्य के रूप में मरीज का प्रिस्क्रिप्शन, कोविड जांच रिपोर्ट एवं आधार कार्ड की प्रति संबंधित सरकारी अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को समर्पित किया जाना अनिवार्य होगा.