कटिहार:जिले के नगर थाना क्षेत्र की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने कालीबाड़ी मुहल्ले में स्थित कामाख्या ड्रग एजेंसी के दुकानदार से 22 जुलाई की देर रात हुई लूट की घटना का खुलासा किया है. जिसमें पुलिस ने लूट की घटना में शामिल तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि बीते दिनों अज्ञात अपराधियों की ओर से हथियार का डर दिखाकर 80 हजार रुपए की लूट को अंजाम दिया गया था.
कटिहार: दवा दुकानदार से हुई लूट के मामले में 3 अपराधी गिरफ्तार
कटिहार पुलिस ने बीते 22 जुलाई को दवा दुकानदार से हुई लूट का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस घटना में शामिल तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.
दवा दुकानदार से हुई लूट का खुलासा
बता दें कि तीन हथियार बंद अज्ञात अपराधियों की ओर से लूट की घटना को अंजाम दिया गया था और यह सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छानबीन शुरू की और मंगलवार की सुबह 4 बजे नगर थाना क्षेत्र के डेहरिया इलाके से तीनों अपराधी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देसी पिस्टल, जिंदा कारतूस, लूट की घटना में प्रयुक्त अपाची बाइक, दो मोबाइल सेट और करीब 17000 की राशि बरामद की गई है. बताया जा रहा है तीनों अपराधी एकजुट होकर दोबारा किसी घटना को अंजाम देने वाले थे तभी नगर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.
3 अपराधी गिरफ्तार
मामले की जानकारी देते हुए कटिहार पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया दवा दुकानदार से की गई लूट की घटना का खुलासा हो गया है. इस मामले में शामिल तीनों अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. वहीं, लूट की रकम में 80 हजार रुपए में से करीब17 हजार रुपये की बरामदगी हो गई है और बाकी रुपये की बरामदगी के लिए अपराधियों से पूछताछ की जा रही है.