कटिहारःआजमनगर प्रखंड के महेशपुर पंचायत के श्रीकोल संथाल टोला में एक गड्ढे में डूबने के कारण तीनमासूमों की मौतहो गई. घटना तब हुआ जब श्रीकोल संथाल टोला गांव से बच्चे पगडंडियों के सहारे गड्ढे पार कर रहे थे. तभी पैर फिसलने के कारण उनकी मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों में शोक की लहर है.
इसे भी पढ़ेंः महावीर कैंसर संस्थान में मरीज की बेटी से छेड़खानी, एंबुलेंस चालक ने की शरीर छूने की कोशिश
परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से किया इंकार
घटना के बारे में बताया जाता है कि जब श्रीकोल संथाल टोला गांव से मुस्लिम टोला गांव की ओर जाने के लिए बच्चे पगडंडी पार कर रहे थे. तभी पैर फिसलने के कारण वे गड्ढे में गिर गए. दलदलनुमा गड्ढे में डूबने के कारण मौत हो गई. मृतक मासूमों में 5 साल का अहमद, तीन साल की प्यारी खातून और पांच साल की नुरसदी खातून शामिल हैं.
वहीं, घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की बात कही, तो परिजनों ने मना कर दिया और उनको दफन कर दिया है. घटना के बाद परिजनों में शोक की लहर है.