कटिहार: बिहार के कटिहार में तीन युवकों की मौत (Accident In katihar) हो गई है. तीनों युवक एक शादी समारोह में शामिल होने के पूर्णिया जा रहे थे. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस को इस घटना की जानकारी दी गई. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल में भेज दिया है. पुलिस ने अज्ञात ट्रक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
यह भी पढ़ें:बच्चे को स्कूल से लेकर जा रहे थे घर, ट्रक ने स्कूटी को कुचला, पति की मौत, बच्चा और मां घायल
दरअसल, पूरा मामला जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र (Muffasil Police Station) के सिरसा इलाके का है. जहां देर रात कटिहार-पूर्णिया मार्ग पर ट्रक-बाइक की सीधी भिड़ंत में तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. बताया जाता है कि उमेश महलदार, प्रमोद महलदार और भीम महलदार तीनों एक बाइक पर सवार होकर पूर्णिया एक शादी समारोह में जा रहे थे कि अचानक सिरसा के समीप तेज गति से आ रहे ट्रक से सीधी भिड़ंत हो गई. इस हादसे में बाइक सवार तीनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. आनन-फानन में स्थानीय ग्रामीणों की मदद से तीनों युवकों के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया.