बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आर्मी इंटेलिजेंस की सूचना पर 3 हथियार तस्कर गिरफ्तार, हथियार भी बरामद - Sadar SDPO Amarkant Jha

कटिहार सदर एसडीपीओ अमरकांत झा ने बताया कि आर्मी इंटेलीजेंस ब्यूरो से शुक्रवार को पुलिस को यह सूचना मिली थी कि अवैध रूप से हथियार की बिक्री की जा रही है. इसके बाद सहायक थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई और छापेमारी कर अलग-अलग जगहों से 3 अपराधी को गिरफ्तार किया गया है.

Katihar
आर्मी इंटेलिजेंस की सूचना पर 3 हथियार तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Sep 12, 2020, 9:51 PM IST

Updated : Sep 12, 2020, 10:15 PM IST

कटिहार: जिले के सहायक थाना पुलिस ने शनिवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में आर्मी इंटेलिजेंस ब्यूरो की सूचना के आधार पर छापेमारी की है. इस दौरान पुलिस ने कुल 3 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से 2 जिंदा कारतूस और 1 लोडेड पिस्टल भी बरामद किया.

छापेमारी में पकड़े गए 2 अपराधी

बता दें कि आज सहायक थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया, जिसमें डीआईयू प्रभारी अनुपम कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक संजय दास, सहायक अवर निरीक्षक मिथिलेश कुमार सिंह सहायक थाना और सशस्त्र बल के जवान को शामिल किया गया था, जिसके बाद गठित टीम ने ललियाही में छापेमारी की, जहां मनीष सिंह और मुकेश कुमार तिवारी को पकड़ा गया, जिनसे तलाशी लेने पर मनीष सिंह के पास से .315 बोर के दो जिंदा गोली 1 मोबाइल बरामद किया गया. वहीं, मुकेश कुमार तिवारी के पास से 1 मोबाइल बरामद किया गया है.

देशी पिस्टल के साथ एक ओर अपराधी गिरफ्तार

वहीं, पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार दोनों अपराधियों ने बताया की मुकेश शाह ने देशी पिस्टल 25,000 रुपये में सुबोध कुमार को बिक्री किया है, जिसके बाद छापेमारी दल के द्वारा ओटी पाड़ा से सुबोध कुमार को गिरफ्तार कर किया गया, जिसके पास से 1 देसी पिस्टल और एक ओप्पो कंपनी का मोबाइल बरामद किया गया है. वहीं इस दौरान छापामारी दल को देखकर अन्य अपराधी मुकेश शाह भागने में सफल रहा है.

आर्मी इंटेलिजेंस की सूचना पर 3 हथियार तस्कर गिरफ्तार, हथियार भी बरामद

एसडीपीओ ने मामले पर दी जानकारी

मामले की जानकारी देते हुए कटिहार सदर एसडीपीओ अमरकांत झा ने बताया कि आर्मी इंटेलीजेंस ब्यूरो से शुक्रवार को पुलिस को यह सूचना मिली थी कि अवैध रूप से हथियार की बिक्री की जा रही है. इसके बाद सहायक थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई और छापेमारी कर अलग-अलग जगहों से 3 अपराधी को गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से दो जिंदा कारतूस और एक लोडेड पिस्टल तथा तीन मोबाइल बरामद किए गए हैं. इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया हैं और अपराधियों से पूछताछ कर जेल भेजा जा रहा है.

Last Updated : Sep 12, 2020, 10:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details