बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार रेलवे जंक्शन पर 226 ऑक्सीजन सिलेंडर बरामद, 2 स्टेशन पार्सल क्लर्क सस्पेंड

कोरोना काल में कालाबाजारी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. दवाओं और ऑक्सीजन की कालाबाजारी के कारण कई लोगों की जिंगदी की डोर टूट गई. प्रशासन भी कालाबाजारी करने वालों पर शिकंजा कस रहा है. इस मामले में कटिहार रेल मंडल प्रबंधक ने कटिहार स्टेशन के दो पार्सल क्लर्क को सस्पेंड कर दिया है.

कटिहार रेलवे जंक्शन पर ऑक्सीजन सिलेंडर
कटिहार रेलवे जंक्शन पर ऑक्सीजन सिलेंडर

By

Published : May 10, 2021, 7:25 AM IST

Updated : May 10, 2021, 12:12 PM IST

कटिहार: कटिहार रेलवे स्टेशन पर रविवार देर शाम लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस ट्रेन से लाए गए 225 ऑक्सीजन सिलेंडर जब्त किए गए. जिला प्रशासन को ऑक्सीजन सिलेंडर को अवैध रूप से लाए जाने की गुप्त सूचना मिली थी. इसके बाद आनन-फानन में डीएम उदयन मिश्रा ने एसडीएम शंकर शरण ओमी के नेतृत्व में जांच टीम गठित कर फौरन कार्रवाई का निर्देश दिया.

यह भी पढ़ें: तेज प्रताप ने गर्दनीबाग अस्पताल का किया निरीक्षण, कहा- 'CM नीतीश और स्वास्थ्य मंत्री दें इस्तीफा'

वीआईपी गेट पर खड़े वाहन से बरामद
टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कटिहार रेलवे स्टेशन के वीआईपी गेट पर चार पहिया वाहन पर लदे 226 ऑक्सीजन सिलेंडर को जब्त किया. मामले की जानकारी देते हुए एसडीएम ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई.

कोई दावेदार नहीं आया सामने
सभी जब्त ऑक्सीजन सिलेंडर 6 किलोग्राम के हैं. खास बात यह है कि इतने बड़े ऑक्सीजन सिलेंडर की बरामदगी पर अभी तक किसी ने भी दावेदारी पेश नहीं की है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

'कोरोना कालमें इतनी बड़ी संख्या में ऑक्सीजन सिलेंडर किसने और क्यों मंगवाए, यह जांच का विषय है, जबकि इसका कोई सरकारी प्रयोजन नहीं है. फिलहाल इस बरामदगी को कालाबाजारी से जोड़कर देखा जा रहा है.- शंकर शरण ओमी, कटिहार सदर एसडीएम

दो क्लर्क सस्पेंड
वहीं, मामला उजागर होने के बाद कटिहार मंडल रेल प्रबंधक ने की कार्रवाई ने बड़ी कार्रवाई की है. कटिहार डीआरएम रविन्द्र कुमार वर्मा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कटिहार स्टेशन के पार्सल क्लर्क अजय कुमार सिंह और सुनील सिंह को लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया हैं.

नियमानुसार जब किसी ट्रेन से कोई भी सामान उतारी जाती हैं, तो उसे पार्सल दफ्तर के जरिये बाहर सिविल एरिया में ले जाने की अनुमति दी जाती हैं. लेकिन रात के अंधेरे में बिना किसी अनुमति के वीआईपी गेट का इस्तेमाल किसकी अनुमति से की जा रही थी, यह सवालों के घेरे में है. जिस कारण दोनों पार्सल क्लर्क को निलंबित कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर: आपराधिक सिंडीकेट का पर्दाफाश, 4 हजार रैपिड एंटीजन किट बरामद

यह भी पढ़ें: सारण: पूर्व सांसद पप्पू यादव पर लॉकडाउन के उल्लंघन को लेकर सीओ ने दर्ज कराई प्राथमिकी

Last Updated : May 10, 2021, 12:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details