बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार: महानंदा नदी में नहाने के दौरान 22 वर्षीय युवक हुआ लापता

सीओ अमर कुमार राय ने बताया कि जिला पदाधिकारी को इस घटना की सूचना दी गई. जिनके निर्देश पर एनडीआरएफ की टीम गंतव्य घटनास्थल के लिए निकल चुकी हैं और कुछ ही देर में वो लोग घटनास्थल पर पहुंचकर लापता हुए युवक को ढूंढने का कार्य प्रारंभ कर देगी.

कटिहार
कटिहार

By

Published : Sep 29, 2020, 7:21 PM IST

कटिहार(बलरामपुर):जिले मेंमंगलवार को बारसोई प्रखंड के चौंदी पंचायत स्थित वार्ड नंबर एक निवासी अशोक कुमार नदी में नहाने के क्रम में लापता हो गया. घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने बारसोई सीओ को दिया. वहीं, सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए राजस्व कर्मचारी महबूब आलम को घटनास्थल पर भेज कर विस्तृत जानकारी लेने की निर्देश दिए.

नहाने के दौरान हुआ लापता
स्थानीय लोगों का कहना है कि बाढ़ के पानी के तेज धारा में नहाने के दौरान वह लापता हो गया है. विदित हो कि पिछले एक हफ्ते से हो रही बारिश के दौरान बारसोई के महानंदा नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद चारों ओर बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है. जिससे निचले जगह पर रहने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं स्थानीय मुखिया के नेतृत्व में लोगों ने प्रशासन से लापता हुए लड़कों को ढूंढने की मांग की.

एनडीआरएफ की टीम को दी गई सूचना
इस संबंध में सीओ अमर कुमार राय ने बताया कि जिला पदाधिकारी को इस घटना की सूचना दी गई. जिनके निर्देश पर एनडीआरएफ की टीम गंतव्य घटनास्थल के लिए निकल चुकी हैं और कुछ ही देर में वो लोग घटनास्थल पर पहुंचकर लापता हुए युवक को ढूंढने का कार्य प्रारंभ कर देगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details