कटिहार: कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है और यही वजह है कि पीएम मोदी ने पूरे देश को 15 अप्रैल तक लॉक डाउन कर दिया है. इतना ही नहीं सभी देशवासियों से अपील भी की है कि लॉक डाउन में अपने घरों से बाहर न निकलें. साथ ही इस वायरस से बचाव को लेकर लोगों को मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग करने को कहा गया है.
कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए पुलिसकर्मियों के बीच बांटे गए 2 हजार मास्क - कोरोना वायरस
कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिए पुलिस प्रशासन ने अपने सभी पुलिसकर्मियों और अधिकारियों के बीच करीब 2 हजार मास्क का वितरण किया. ताकि ड्यूटी में लगे सभी जवानों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाया जा सके.
कोरोना को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क
कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिए पुलिस प्रशासन भी सतर्क है. कटिहार पुलिस प्रशासन ने अपने सभी पुलिसकर्मियों और अधिकारियों के बीच करीब 2 हजार मास्क का वितरण किया. ताकि ड्यूटी में लगे सभी जवानों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाया जा सके. बता दें कि पूरे जिले में लॉक डाउन को सफल बनाने के लिए पुलिस प्रशासन का अहम योगदान हो रहा है.
पुलिसकर्मियों के बीच बांटे गए 2 हजार मास्क
एएसपी हरी मोहन शुक्ला ने बताया कि पुलिसकर्मियों की सुरक्षा के लिए विशेष ध्यान रखा जा रहा है. उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए कटिहार पुलिस प्रशासन की ओर से सभी पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों के बीच करीब 2 हजार मास्क वितरित कि जा रहे हैं. ताकि ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मी कोरोना वायरस के संक्रमण से बच सकें.