बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहारः ऑटो और बाइक की सीधी टक्कर में 2 बाइक चालकों की मौत - हादसे में दो लोगों की मौत

जिले में अलग-अलग हुए हादसों में दो बाइक चालकों की मौत हो गई. बताया जाता है कि बाइक सवार घर से दशहरे का मेला घूमने निकले थे. इसी बीच रास्ते में ऑटो और बाइक की टक्कर में ही दोनों बाइक चालकों की मौत हो गई.

टक्कर में 2 बाइक चालकों की मौत

By

Published : Oct 10, 2019, 5:52 AM IST

कटिहारः जिले के कोढ़ा थाना इलाके में अलग-अलग हुए हादसों में 2 बाइक चालकों की मौत हो गई है. पहली घटना नेशनल हाईवे 31 के पास फुलवरिया गांव की हैं. जबकि दूसरी घटना गेड़ाबाड़ी इलाके की है. जानकारी के अनुसार दोनों बाइक सवार घर से मेला घूमने निकले थे. अलग-अलग हुए ऑटो और बाइक की सीधी टक्कर में दोनों बाइक चालकों की मौत हो गई.

हादसे में दो लोगों की मौत

पहली घटना कोढ़ा थाना के फुलवरिया गांव के पास की है. यहां ऑटो और बाइक की सीधी टक्कर में बाइक चालक की मौत हो गई. बताया जाता है कि मृतक बाइक से दशहरे का मेला घूमने गया था. हाईवे 31 के पास असंतुलित होकर सामने से आ रही ऑटो से टकरा गया. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. वहीं, दूसरी घटना कोढ़ा थाना के गेड़ाबाड़ी इलाके की है. यहां भी ऑटो और बाइक की सीधी टक्कर में बाइक चालक की मौत हो गई. मृतक रमेश बाइक से गांव का दशहरा मेला देखने निकला था. रास्ते में वह हादसे का शिकार हो गया. बताया जाता है कि रूपेश अपनी मां का इकलौता पुत्र था.

ऑटो और बाइक की सीधी टक्कर में 2 बाइक चालकों की मौत

पुलिसिया कार्रवाई शुरू

सड़क हादसे में हुए मौत के इस दो घटनाओं से मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया हैं. कोढ़ा थाना के इकबाल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेजा गया. पुलिस ने घटना को अनुसंधान में लेकर जांच शुरू कर दी है. वहीं, हादसे के बाद से ऑटो चालक फरार बताया जा रहा हैं.

पोस्टमार्टम घर के बाहर मृतकों का शव

ABOUT THE AUTHOR

...view details