कटिहारःजिले के चर्चित व्यवसायी और आरजेडी नेता निर्मल बुबना हत्याकांड में पुलिस को अहम कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने इस मामले में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. हांलाकि पुलिस ने आरोपियों के नामों का खुलासा नहीं किया है. पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने अपराधियों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है.
इसे भी पढ़ेंः RJD नेता हत्याकांड: पीड़ित परिवार से मिले 4 MLA, कहा- आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करे पुलिस
मृतक का मोबाइल बरामद
पुलिस को मिली सफलता के संबंध में बताया जाता है कि सीडीआर और मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने बलिया बेलोन थाना क्षेत्र से एक आरोपी को गिरफ्तार किया. आरोपी के पास से मृतक का मोबाइल बरामद किया गया है. बदमाशों से अलग-अलग जगहों पर ले जाकर पूछताछ की जा रही है. वहीं दूसरी ओर बारसोई एसडीपीओ के नेतृत्व में गठित एसआईटीअन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये सीमावर्ती पश्चिम बंगाल और बिहार के मुंगेर में लगातार छापेमारी कर रही है.
इसे भी पढ़ेंः मधुबनी हत्याकांड: मछली पकड़ने को लेकर शुरू हुआ था विवाद, पुलिस एक्शन लेती तो न होती घटना
शनिवार को हुई थी हत्या
गौरतलब है कि बीते शनिवार की देर शाम तीन हथियारबंद अपराधियों ने जिले के सालमारी ओपी थाना क्षेत्र के व्यवसायी को गोली मार दी थी, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी. वहीं इस मामले में पूर्णिया रेंज के आईजी सुरेश चौधरी ने इलाके का दौरा कर लापरवाही के आरोप में थानाध्यक्ष इजहार आलम को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया था. उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने भी पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर अपराधियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया था.