बिहार

bihar

ETV Bharat / state

katihar: नदी में नहाने के दौरान डूबने से दो बच्चों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम - कटिहार में डूबने से मौत

कटिहार के हसनगंज थाना क्षेत्र के पूरब ढेरुआ गांव में नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान 8 वर्षीय रहमत राजा और 7 वर्षीय मो. सितबुल के रूप में की गई है.

कटिहार
कटिहार

By

Published : Jun 5, 2021, 5:20 PM IST

कटिहार: जिले में कमला नदी में नहाने गए दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई. बच्चों की मौत से मातम का माहौल है. उनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों बच्चों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ये भी पढ़ें-भोजपुर: ननिहाल आए किशोर की नदी में डूबने से मौत

डूबने से हुई मौत
घटना जिले के हसनगंज थाना क्षेत्र के पूरब ढेरुआ गांव की है. मृतकों की पहचान 8 वर्षीय रहमत राजा और 7 वर्षीय मो. सितबुल के रूप में की गई है. दोनों एक ही गांव के रहने वाले थे. स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों बच्चे गांव के बगल में स्थित कमला नदी में नहाने गए थे. इसी दौरान गहरे पानी मे चले जाने से दोनों की डूबकर मौत हो गई.

शव को निकाला गया बाहर
परिजनों ने बताया कि दोनों बच्चे देर तक घर नहीं लौटे तो उनकी खोजबीन की गई. खोजबीन के दौरान कमला नदी किनारे बच्चों का कपड़ा मिला. इसके बाद स्थानीय लोगों ने काफी प्रयास के बाद दोनों के शवों को नदी से बाहर निकाला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details