बिहार

bihar

कटिहार में मिले कोरोना के 193 नए मामले, आंकड़ा पहुंचा ढाई हजार के पार

By

Published : Aug 9, 2020, 12:58 PM IST

कटिहार में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. प्रशासन ने आम लोगों से अपील की है कि पैनिक न हों और मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग करें.

कटिहार सदर अस्पताल
कटिहार सदर अस्पताल

कटिहार:प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. कटिहार में 193 नए मामले सामने आए हैं. जिससे पॉजिटिव लोगों का आंकड़ा ढाई हजार के पार पहुंच गया है. लगातार छठे दिन इतने बड़े पैमाने पर संक्रमितों की पहचान हुई है. इससे लोगों में हड़कंप मचा हुआ है.

यह हालात तब हैं जब स्थानीय जिला प्रशासन ने कोरोना के खिलाफ एक मुहिम के तहत पूरे नगर निगम क्षेत्र को कंटेंमेंट जोन घोषित किया है. शहरी इलाकों में इसकी जांच के लिए स्पेशल ड्राइव कैम्प लगाये गये हैं. जिलाधिकारी कंवल तनुज ने आम लोगों से पैनिक न करने की अपील की है.

कटिहार डीएम कंवल तनुज

इस तरह बढ़ रहा आंकड़ा
कटिहार में दिन-प्रतिदिन कोरोना नया रिकॉर्ड बनाता जा रहा है. बीते सोमवार को 137 मरीजों के सैम्पल पॉजिटिव मिले थे. मंगलवार को यह आंकड़ा 120 पर रहा जबकि बुधवार को यह आंकड़ा 197 पर पहुंच गया. गुरुवार को यह संख्या अपने सारे रिकॉर्ड को तोड़ता हुआ 234 पर जा पहुंचा जबकि शुक्रवार को यह संख्या 211 पर रहा. शनिवार को कुल 193 नये संक्रमित मरीजों की पहचान हुई. जिससे जिले में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2,531 पर पहुंच गई.

सोशल डिस्टेंसिग पालन की अपील
जिलाधिकारी कंवल तनुज ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि राज्य में सभी जगह लॉकडाउन है, इसलिए घर पर ही रहें. सुरक्षित रहें विशेष हालात में घर की जरूरत हो तो मास्क का उपयोग अनिवार्य रूप से करें और घरों से निकलें. कोरोना से बचाव और संक्रमण की रोकथाम के लिए सोशल डिस्टेंसिग का पालन अवश्य करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details