बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार: कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए बनाए गए 19 कंटेनमेंट जोन - containment zones

कटिहार शहर में कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए शहर के 19 मुहल्ले को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है.

कटिहार अस्पताल
कटिहार अस्पताल

By

Published : Apr 24, 2021, 1:28 PM IST

कटिहार:तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए 19 मुहल्लों को कटेंनमेंट जोन बनाया गया है. कंटेनमेंट जोन बनाये गये महुल्ले में लोगों के आने-जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है ताकि लोगों में संक्रमण फैलने से रोका जा सके. कोरोना की दूसरी लहर में 1200 से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं.

19 मुहल्ले को कंटेनमेंट जोन घोषित
कटिहार शहर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए शहर के जिन 19 मुहल्लों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. इसमें दुर्गास्थान, ललियाही, हवाई अड्डा, मिर्चाईबारी, साहेबपाड़ा, मोफरगंज, गारेरी टोला, नया टोला, फुलवारी, तेजा टोला, गामी टोला, डहेरिया, हृदय गंज, बिनोदपुर, बरमसिया, लाल कोठी, बुद्धू चौक, वर्मा कॉलोनी, बड़ा बाजार शामिल है.

ये भी पढ़ें- 'बिहार में का बा...' गाने वाली नेहा राठौर की आंखों में आंसू आए तो तेजस्वी ने की मदद

बता दें, कि कोरोना संक्रमण की रफ्तार प्रतिदिन बढ़ रही है. जांच में तकरीबन 40% प्रतिशत लोग कोरोना पॉजिटिव पाये जा रहे हैं. गंभीर मरीजों के इलाज के लिए विशेष व्यवस्था नहीं होने से लोग यहां दम तोड़ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details