कटिहारः जिले में लगातार आपराधिक घटनाएं बढ़ गई हैं. ताजा मामला सालमारी ओपी क्षेत्र का है. यहां रेलवे गेट से महज 100 मीटर की दूरी पर एक 16 वर्षीय लड़की का शव बरामद किया गया है. पुलिस ने सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.
कटिहारः रेलवे ट्रैक के किनारे मिला लड़की का शव, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका - Salmari OP Area
स्थानीय लोग दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जता रहे हैं. फिलहाल पुलिस हर बिंदु पर छानबीन कर रही है. स्थानीय लोग दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जता रहे हैं.
इलाके में सनसनी
घटना की जानकारी देते हुए सालमारी ओपी अध्यक्ष इजहार आलम ने बताया कि दुपट्टे से गला दबाकर हत्या की गई है. साथ ही लड़की की पहचान छुपाने के लिए चेहरे को पत्थर से कुचला गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है. लड़की का शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.
दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका
स्थानीय लोग दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जता रहे हैं. फिलहाल पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है. सालमारी ओपी अध्यक्ष इजहार आलम ने कहा कि जांच के बाद ही लड़की की पहचान और हत्या के कारण का पता चल पाएगा.